पत्नी के नौकरी करने पर पति ने दे दिया तीन तलाक, बरेली की महिला ने रोते हुए बयां किया दर्द

यूपी के बरेली जिले में तीन तलाक की पीड़िता ने थाना बारादरी में पति और ससुराल वालों के खिलाफ तहरीर दी है। साथ ही बच्चों की सुरक्षा की भी गुहार लगाई है। 

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से तीन तलाक का मामला सामने आया है। हैरानी भरी बात है कि अब पत्नी ने पति पर आरोप लगाया है कि वह उस पर हलाला का दबाव डाल रहा है। तीन तलाक के पीछे भी वजह भी बड़ी अजीबोगरीब है। बताया जा रहा है कि पति अपनी पत्नी के नौकरी करने से भड़क गया। इस मामले में उसने बारादरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

शबाना ने थाने में दी तहरीर
बरेली जिले के जगतपुर की निवासी शबाना ने अब इस मामले में थाना बारादरी में तहरीर भी दी है। साथ ही एक सामाजिक संगठन "मेरा हक फाउंडेशन" की अध्यक्ष फरहत नकवी से इंसाफ दिलाने के लिए गुहार लगाई है। पीड़िता के मुताबिक जब उसने कानूनी कार्रवाई के बात कही तो गुस्साए पति ने उसके खिलाफ फतवा निकलवा दिया। फिर कथित रूप से हलाला का दबाव बनाने लगा।

Latest Videos

शबाना ने बताई पूरी कहानी
शबाना ने इस मामले को लेकर बताया कि, उसकी शादी साल 1995 में अय्यूब के साथ हुई थी। अय्यूब जिले के पशुपति विहार कॉलोनी का रहने वाला है। शबाना का आरोप है कि "पति घर खर्च देने के बजाय पैसों से शराब पी जाता है। यहां तक कि जब उनकी सबसे बड़ी बेटी सिमरन साल 1997 में पैदा हुई थी और काफी बीमार थी, तब भी उसने पैसे नहीं दिए।" ऐसे में शबाना ने दूसरों के घरों में जाकर काम शुरू किया। शबाना का आरोप है कि 'उसके पति अय्यूब ने उसे कभी भी घर खर्च के लिए पैसे नहीं दिए। जब भी वह अपने पति से खर्च के लिए पैसे मांगती तब अय्यूब उसे मारता-पीटता और तीन तलाक की धमकी देता था। इसके अलावा, वह जो भी कम कर लाती उसे भी वह छीन लेता है और पैसे छीन लेता है। इसी सिलसिले में बताया कि जब वो काम करने के लिए घर से निकली तो उसको पति ने उसको और उसके बच्चे को पीटकर घर से बेघर कर दिया। फिर पति ने अपनी पत्नी को घरवालों के सामने तीन तलाक दे दिया।


उत्तराखंड: मुस्लिम के घर से विदा हुई हिंदू बेटी डोली, इस बारात को कोई भी नहीं भूल पाएगा

Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts