
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक 35 साल के युवक ने अपना नाम और धर्म छिपाकर 16 साल की नाबालिग छात्रा से दोस्ती कर ली। आरोपी युवक छात्रा को लगातार वॉट्सएप पर मैसेज करता रहा। इस दौरान छात्रा भी आरोपी के झांसे में आ गई। जिसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हो गई। वहीं आरोपी युवक छात्रा को लेकर दिल्ली रोड स्थित एक मॉल में ले गया। मॉल में अंधेरे का फायदा उठाकर वह छात्रा के साथ अश्लील हरकतें करने करने लगा। जब आसपास के लोगों को उस पर संदेह हुआ तो लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया।
धर्म और नाम छिपाकर छात्रा से की थी दोस्ती
इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के परिजनों को भी बुला लिया और आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। बताया जा रहा है कि ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र की रहने वाली 16 साल की छात्रा एक कॉलेज में पढ़ाई कर रही है। करीब 20 दिन पहले ब्रह्मपुरी निवासी राजा उर्फ मुसाहिद ने छात्रा से दोस्ती कर ली। इसके बाद दोनों वॉट्सएप पर बातें करने लगे। आरोपी ने अपना नाम राजा बताया। वहीं जब आरोपी छात्रा से मिलने जाता था तो वह हाथ में कलावा बांधकर पहुंचता था। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक मुसाहिद ने छात्रा से शादी करने की बात कहकर भी छात्रा को मैसेज किया था। लेकिन छात्रा उसे मनाकर देती थी।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया केस
पुलिस के अनुसार, आरोपी की उम्र 35 साल है और वह दो बच्चों का पिता है। वह छात्रा को लेकर मॉल में ऐसी जगह गया, जहां पर भीड़-भाड़ नहीं रहती है। इसके बाद अंधेरे का फायदा उठाते हुए आरोपी ने अश्लील हरकतें करते हुए प्राइवेट पार्ट्स को छूने लगा। वहीं पुलिस ने छात्रा के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ 354 और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। छात्रा ने बताया कि कोचिंग जाने के दौरान युवक उसका पीछा किया करता था। इस दौरान उसकी आरोपी से दोस्ती हो गई थी। छात्रा घर पर कोचिंग जाने की बात कहकर युवक के साथ ल घूमने आई थी।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।