कांवड़ यात्रा के बीच हुई इस हरकत के बाद मच गया बवाल, बड़ा एक्शन लेने की तैयारी में पुलिस

यूपी के जिले बरेली में कांवड़ यात्रा के दौरान दूसरे समुदाय के लोगों ने कांवड़ियों पर छत से गंदा पानी भी डाल दिया, इस बात को लेकर कावड़ियों ने जमकर हंगामा किया और कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को हिरासत में लिया है।

Asianet News Hindi | Published : Jul 30, 2022 3:32 AM IST / Updated: Jul 30 2022, 09:53 AM IST

बरेली: कोरोनाकाल के लंबे अंतराल के बाद सावन के पावन महीने में कांवड़ यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन ने राज्य के लिए हर जिलों में सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए है। लेकिन वहीं पश्चिमी यूपी में कांवड़ यात्रा के बीच बरेली में कांवड़ियों पर गंदा पानी फेंकने को लेकर बवाल हो गया, जिसके बाद पुलिस को भी एक्शन लेना पड़ा। दरअसल शहर के कैंट थाना क्षेत्र में शुक्रवार को कांवड़ियों के डीजे संगीत बजाने को लेकर दूसरे समुदाय के लोगों के विरोध करने पर विवाद हो गया। जिसके बाद दूसरे समुदाय के लोगों ने कांवड़ियों पर छत से गंदा पानी भी डाल दिया। 

छत से कांवड़ियों पर फेंका गया गंदा पानी
दूसरे समुदाय के द्वारा इस हरकत के बाद कांवड़ियों ने जमकर हंगामा किया और कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर छह लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को कैंट थाना क्षेत्र के लखौरा गांव से कांवड़ियों का जत्था परगवां गांव से निकल रहा था। इस दौरान गांव के दूसरे लोगों ने डीजे बजाने को लेकर आपत्ति जताई और उसी दौरान किसी ने छत से कांवड़ियों के जत्थे के ऊपर पानी फेंक दिया, जिसके बाद विवाद हो गया।  

Latest Videos

कांवड़ियों को रोकने वाले लोगों पर होगी सख्त कार्रवाई
इस हंगामे की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और कावंड़ियों को समझाकर रवाना कर दिया। इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक नगर रविन्द्र कुमार ने बताया कि डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ था। इतना ही नहीं कांवड़ियों के ऊपर पानी फेंकने का भी आरोप है। पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में ले लिया है। वहीं बरेली के अपर जिलाधिकारी प्रशासन वीके सिंह का कहना है कि गांव में पुलिस बल तैनात है। आगे कहा कि गंगा नदी से जल लेने के लिए जो कांवड़िये जा रहे हैं, उनकी सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं और जिन लोगों ने कांवड़ियों को रोकने का प्रयास किया उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

RBI में नौकरी मिलने के बाद युवती ने 15 साल बाद दर्ज कराया मुकदमा, दिल्ली से लखनऊ पहुंचा केस

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
इन 8 जगहों पर अगर किया शर्म तो बर्बाद हो जाएगा जीवन!
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा