
महाराजगंज (Uttar Pradesh) । कोरोना संक्रमण का खौफ लोगों में बढ़ता ही जा रहा है। हालांकि सरकार इसे नियंत्रित करने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रही है। लेकिन, कुछ लोग इसे लेकर अवसाद तक में चले जा रहे हैं। ताजा मामला सामने आया है महराजगंज के मेडिकल क्वारेंटाइनन सेंटर से। जहां बीती रात एक कोरोना के संदिग्ध मरीज के छत से छलांग लगा दी है। हालांकि उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लेकिन, उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
यह है पूरा मामला
25 साल का युवक मुंबई से कमाकर अपने चाचा के घर ब्रिजमंगनज आया था। महराजगंज के महामाया पालीटेक्निक कालेज में बने मेडिकल क्वारंटाइन में रखा गया था। कोरोना वायरस के लक्षण के आधार पर उसे स्वास्थ्य परीक्षण के लिए लाया गया था। कल ही युवक की जांच के नमूना लिया गया था। बीती रात युवक क्वारंटाइन सेंटर की छत से कूद गया। एम्बुलेंस से उसे जिला अस्पताल भेजा गया। वहां उसकी हालत चिंताजनक है।
अवसाद में आ गया युवक
बताया जा रहा है कि युवक कुशीनगर का ही रहने वाला है। कोरोना जांच के लिए नमूना लिए जाने बाद से वह अवसाद में आ गया था। इसके बाद उसने महामाया पालीटेक्निक स्कूल की छत से छलांग लगा दी थी।
(प्रतीकात्मक फोटो)
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।