कोविड पॉजिटिव मिलने पर बनाए जाएंगे मिनी कंटेनमेंट जोन, DM लखनऊ ने सख्ती से दिए निर्देश

राजधानी लखनऊ में एक बार फिर कोरोनावायरस माल का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है ऐसे में लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने स्मार्ट सिटी सभागार में आपात बैठक बुलाई। इस दौरान उन्होंने अफसरों को निर्देश देते हुए कहा कि एक भी व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाए जाने पर मिनी कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा। 
 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित (Covid 19) के मामलों को देखते हुए राजधानी लखनऊ (Lucknow) का जिला प्रशासन (district administration) भी अलग मोड पर आ गया है, जिसके चलते लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश (DM Abhishek prakash) ने आपात बैठक बुलाते हुए अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने अफसरों को निर्देश देते हुए कहा कि अब कोविड पॉजिटिव (Covid positive) मिलने पर मिनी कंटेनमेंट जोन बनाए जाएंगे। डीएम अभिषेक प्रकाश ने कहा कि पहले की तरह ही इन इलाकों में सघन रूप से सैनेटाइजेशन किया जाएगा। 

कोरोना नियम न मानने वालों पर होगी महामारी एक्ट में कार्रवाई
राजधानी लखनऊ में कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए डीएम अभिषेक प्रकाश ने स्मार्ट सिटी सभागार में आपात बैठक बुलाई। इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना नियम न मानने वालों पर जरूरत पड़ने पर महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर सकते हैं। लोगों तक संदेश प्रसारित करें कि खुद और अपने परिवार को सुरक्षित रखें। उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देश दिया कि कोविड प्रबंधन में यदि लापरवाही सामने आती है तो जिम्मेदारी तय की जाएगी। 

Latest Videos

50 मीटर के दायरे तक रहेगा मिनी कंटेनमेंट जोन
- मिनी कंटेनमेंट जोन को बांस-बल्लियों के बजाए रिबन से घेर दिया जाएगा।
- संबंधित संक्रमित के घर के अगल-बगल वाले मकान दायरे में होंगे।
- सभी की जांच व कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जाएगी। रिपोर्ट आने तक निगरानी में रहेंगे।
- पॉजिटिव व्यक्ति पृथकवास में रहेगा। निगेटिव रिपोर्ट आने तक परिवार के अन्य सदस्य बाहर नहीं निकल सकते।

नियम तोड़े तो कानूनी कार्रवाई
- यदि पॉजिटिव व्यक्ति नजर बचाकर बाहर निकला तो मुकदमा दर्ज हो सकता है
- इसमें जुर्माना लगाने के साथ जेल तक जाना पड़ सकता है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना