
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सरकार के गठन के बाद मंत्रियों को उनके विभाग की कमान सौपीं जा चुकी है। जिस प्रकार सीएम योगी आदित्यनाथ ने 24 घंटे के अंदर ही अपने दूसरे कार्यकाल के लिए तैयारियां शुरू कर दी थी। इसी प्रकार नगर विकास मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा भी बुधवार को विभाग संभालते ही एक्शन में आ गए है। पहले दिन ही उन्होंने नगरीय निकाय निदेशालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अफसरों से संचालित योजनाओं की जानकारी ली। इसके बाद अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रदेश की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के सख्त निर्देश दिए है। उन्होंने नगर आयुक्त एवं उच्चाधिकारियों से कहा कि प्रतिदिन सुबह पांच से आठ बजे के बीच स्वयं निकलकर सफाई करवाने व उसकी रिपोर्ट भेजने के लिए कहा है।
अधिकारियों से इकत्रित की योजनाओं की जानकारी
नगर विकास मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा तो विभाग की कमान संभालते ही एक्टिव हो चुके है। उन्होंने सभी अफसरों से संचालित योजनाओं के बारे में सभी जानकारियां इकत्रित की। उसके बाद अधिकारियों ने बैठक के बाद नगर आयुक्त एवं उच्चाधिकारियों से प्रतिदिन सुबह पांच से आठ बजे के बीच स्वयं निकलकर सफाई करवाने व उसकी रिपोर्ट भेजने के लिए कहा है। मंत्री ने कहा कि शहरों की स्थिति में सुधार लाया जाए और भाजपा के संकल्प पत्र के अनुसार कार्ययोजना पर रणनीति बनाकर कार्य किया जाए।
जहरीली गैस की चपेट में आकर सफाई कर्मियों की मृत्यु पर जताया शोक
मंत्री अरविन्द शर्मा ने कहा कि सीवर सफाई में आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया जाए। इस दौरान उन्होंने लखनऊ व रायबरेली में सीवर सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आकर चार सफाई कर्मियों की मृत्यु पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और यह प्रदेश के लिए अंतिम घटना बने इस पर भी कार्य होना चाहिए। उन्होंने इस हादसे के बाद अफसरों को चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसी घटना दोबारा होने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
विभागीय अधिकारियों के साथ रखा दो मिनट का मौन
नगर विकास मंत्री ने शोकसंतृप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। साथ ही उन्होंने बैठक के दौरान ही विभागीय अधिकारियों के साथ दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की। उन्होंने सभी नगर आयुक्तों, मिशन डायरेक्टर व अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभाग की योजनाओं के संबंध में 100 दिन की कार्ययोजना बनाकर तत्काल पूरा किया जाए। अरविंद आगे कहते है कि जो भी विकास कार्य किए जाएं उन सभी योजनाओं पर अभिनव प्रयोग किए जाएं। उन्होंने कहा कि सुबह से ही सफाई व्यवस्था कराने के लिए रियलटाइम निगरानी व्यवस्था को मजबूत किया जाए। फील्ड अधिकारियों की आनलाइन रिपोर्टिंग करने के निर्देश भी दिए।
100 दिन की कार्ययोजना संबंधी रोडमैप पर दिया प्रस्तुतीकरण
अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि शहरों में तुरंत ही साफ-सफाई की व्यवस्था में बदलान नजर आने चाहिए। अपर मुख्य सचिव नगर विकास डा. रजनीश दुबे ने 100 दिन की कार्ययोजना संबंधी रोडमैप का भी प्रस्तुतीकरण किया। उन्होंने मंत्री को आश्वस्त किया कि विभाग के नगर आयुक्त/अधिशासी अधिकारी/मिशन डायरेक्टर सुबह ही मौके पर जाकर साफ-सफाई व्यवस्था की निगरानी करेंगे, साथ ही संबंधित रिपोर्ट एवं फोटो भी उपलब्ध कराएंगे। बैठक में विशेष सचिव डा. इन्द्रमणि त्रिपाठी व स्थानीय निकाय निदेशक डा. शकुन्तला गौतम आदि उपस्थित थे।
डंपिंग जोन में आग बागपतवासियों के लिए बन रहा परेशानी का कारण, लोगों का सांस लेना भी हो रहा दूभर
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।