नगर विकास विभाग को संभालते ही एक्शन में आए मंत्री अरविन्द, बोले- सुबह पांच से आठ बजे तक अफसर खुद करवाएं सफाई

यूपी के नगर विकास मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा बुधवार को विभाग संभालते ही एक्शन में आ गए। मंत्री ने कहा कि शहरों की स्थिति में सुधार लाया जाए और भाजपा के संकल्प पत्र के अनुसार कार्ययोजना पर रणनीति बनाकर कार्य किया जाए। साथ ही नगर आयुक्त एवं उच्चाधिकारियों से प्रतिदिन सुबह पांच से आठ बजे के बीच स्वयं निकलकर सफाई करवाने व उसकी रिपोर्ट भेजने के लिए कहा है। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सरकार के गठन के बाद मंत्रियों को उनके विभाग की कमान सौपीं जा चुकी है। जिस प्रकार सीएम योगी आदित्यनाथ ने 24 घंटे के अंदर ही अपने दूसरे कार्यकाल के लिए तैयारियां शुरू कर दी थी। इसी प्रकार नगर विकास मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा भी बुधवार को विभाग संभालते ही एक्शन में आ गए है। पहले दिन ही उन्होंने नगरीय निकाय निदेशालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अफसरों से संचालित योजनाओं की जानकारी ली। इसके बाद अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रदेश की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के सख्त निर्देश दिए है। उन्होंने नगर आयुक्त एवं उच्चाधिकारियों से कहा कि प्रतिदिन सुबह पांच से आठ बजे के बीच स्वयं निकलकर सफाई करवाने व उसकी रिपोर्ट भेजने के लिए कहा है।

अधिकारियों से इकत्रित की योजनाओं की जानकारी
नगर विकास मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा तो विभाग की कमान संभालते ही एक्टिव हो चुके है। उन्होंने सभी अफसरों से संचालित योजनाओं के बारे में सभी जानकारियां इकत्रित की। उसके बाद अधिकारियों ने बैठक के बाद नगर आयुक्त एवं उच्चाधिकारियों से प्रतिदिन सुबह पांच से आठ बजे के बीच स्वयं निकलकर सफाई करवाने व उसकी रिपोर्ट भेजने के लिए कहा है। मंत्री ने कहा कि शहरों की स्थिति में सुधार लाया जाए और भाजपा के संकल्प पत्र के अनुसार कार्ययोजना पर रणनीति बनाकर कार्य किया जाए। 

Latest Videos

जहरीली गैस की चपेट में आकर सफाई कर्मियों की मृत्यु पर जताया शोक
मंत्री अरविन्द शर्मा ने कहा कि सीवर सफाई में आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया जाए। इस दौरान उन्होंने लखनऊ व रायबरेली में सीवर सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आकर चार सफाई कर्मियों की मृत्यु पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और यह प्रदेश के लिए अंतिम घटना बने इस पर भी कार्य होना चाहिए। उन्होंने इस हादसे के बाद अफसरों को चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसी घटना दोबारा होने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

विभागीय अधिकारियों के साथ रखा दो मिनट का मौन
नगर विकास मंत्री ने शोकसंतृप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। साथ ही उन्होंने बैठक के दौरान ही विभागीय अधिकारियों के साथ दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की। उन्होंने सभी नगर आयुक्तों, मिशन डायरेक्टर व अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभाग की योजनाओं के संबंध में 100 दिन की कार्ययोजना बनाकर तत्काल पूरा किया जाए। अरविंद आगे कहते है कि जो भी विकास कार्य किए जाएं उन सभी योजनाओं पर अभिनव प्रयोग किए जाएं। उन्होंने कहा कि सुबह से ही सफाई व्यवस्था कराने के लिए रियलटाइम निगरानी व्यवस्था को मजबूत किया जाए। फील्ड अधिकारियों की आनलाइन रिपोर्टिंग करने के निर्देश भी दिए।

100 दिन की कार्ययोजना संबंधी रोडमैप पर दिया प्रस्तुतीकरण
अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि शहरों में तुरंत ही साफ-सफाई की व्यवस्था में बदलान नजर आने चाहिए। अपर मुख्य सचिव नगर विकास डा. रजनीश दुबे ने 100 दिन की कार्ययोजना संबंधी रोडमैप का भी प्रस्तुतीकरण किया। उन्होंने मंत्री को आश्वस्त किया कि विभाग के नगर आयुक्त/अधिशासी अधिकारी/मिशन डायरेक्टर सुबह ही मौके पर जाकर साफ-सफाई व्यवस्था की निगरानी करेंगे, साथ ही संबंधित रिपोर्ट एवं फोटो भी उपलब्ध कराएंगे। बैठक में विशेष सचिव डा. इन्द्रमणि त्रिपाठी व स्थानीय निकाय निदेशक डा. शकुन्तला गौतम आदि उपस्थित थे।

बागपत में आप नेताओं ने अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले को लेकर किया विरोध प्रदर्शन, धरने पर बैठे हैं कार्यकर्ता

डंपिंग जोन में आग बागपतवासियों के लिए बन रहा परेशानी का कारण, लोगों का सांस लेना भी हो रहा दूभर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

G20 समिट में इटली पीएम मेलोनी से मिले मोदी, देखें और किन-किन राष्ट्राध्यक्षों से हुई मुलाकात
दिल्ली-NCR में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दे दिया बड़ा आदेश, जानें क्या-क्या कहा
2 सेकेंड और नौकरानी से राजकुमारी बनीं उर्फी #Shorts
Anmol Bishnoi Arrest News: पुलिस के जाल में कैसे फंसा Lawrence Bishnoi का भाई?
कांवड़ vs नमाज, बिगड़े असदुद्दीन ओवैसी के नेता शौकत अली के बोल #Shorts