गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा ने यूपी चुनाव को लेकर दी प्रतिक्रिया, बोले- अच्छी कानून व्यवस्था से मिला है बहुमत

गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा उर्फ टेनी ने लोकसभा में आज की कार्यवाही में शामिल होने से पहले उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। अजय मिश्रा टेनी ने कहा कि शुरू से ही कह रहा था कि जिस तरह से केंद्र और राज्य सरकारें पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में काम कर रही हैं, हम बहुमत के साथ फिर से सरकार बनाएंगे। अगर यूपी में कानून और व्यवस्था अच्छी नहीं होती, तो हमें बहुमत नहीं मिलता।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों पर सभी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहा है। विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत के बाद अभी भी जोरदार आंकलन जारी है। विपक्षी दल के नेता अपनी पार्टी की कमियों को खोजने में लगे हुए है। भाजपा के नेताओं के साथ अन्य दल के नेता भी उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरी बार बड़ी जीत दर्ज करने पर भारतीय जनता पार्टी के टीम वर्क को सराह रहे हैं। इसी बीच केन्द्र सरकार में गृह राज्य मंत्री तथा लखीमपुर खीरी के तिकुनियां कांड के कारण बहुत चर्चित अजय मिश्रा उर्फ टेनी ने भी प्रतिक्रिया दी है।

बहुमत के साथ फिर बनाएंगे सरकार
गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा उर्फ टेनी ने लोकसभा में आज की कार्यवाही में शामिल होने से पहले उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। अजय मिश्रा ने कहा कि हम लोग शुरू से ही कह रहे थे कि जिस तरह से केन्द्र और राज्य सरकारें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में काम कर रही हैं, हम बहुमत के साथ फिर से सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में शानदार परिणाम आने का प्रमुख कारण राज्य की बेहतर तथा सुदृढ़ कानून-व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था अच्छी नहीं होती, तो हमें बहुमत नहीं मिलता।

Latest Videos

पीएम मोदी का जोरदार हुआ स्वागत
देश की राजधानी नई दिल्ली में बजट सत्र में दूसरे चरण की कार्यवाही जारी है। बजट सत्र का दूसरा चरण 8 अप्रैल तक चलेगा। इसी दौरान सदन में उत्तर प्रदेश की जीत को लेकर लोकसभा में काफी देर तक मोदी-मोदी के नारे लगे। पीएम नरेन्द्र मोदी भी लोकसभा में हैं। आज संसद में पहुंचने पर पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया। 

लखीमपुर खीरी हिंसा मामला
लखीमपुर खीरी के तिकुनियां कांड के कारण बहुत चर्चित अजय मिश्रा उर्फ टेनी। केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा उर्फ टेनी के बेटे आशीष मिश्रा मोनू को लखीमपुर खीरी के तिकुनियां हिंसा में चार किसान सहित आठ लोगों की मौत के मामले में मुख्य आरोपित बनाया गया है। मोनू करीब तीन महीने जेल में रहने के बाद अब जमानत पर बाहर है और कोर्ट में मामले की सुनवाई कोर्ट में जारी है। तिकुनियां में तीन अक्टूबर को उपद्रव के बाद हिंसा में चार किसानों को वाहन से रौंद दिया गया था।  

RLD के सभी प्रकोष्‍ठ और इकाइयां हुई भंग, 21 को होगी विधायकों की बैठक

सांसद होने के साथ ही विधायक भी चुने गए अखिलेश यादव और आजम खां, जानिए कब तक दोनों पदों पर रह सकते हैं बने

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts