आज 'मिशन कोरोना' पर हैं यूपी के सारे मंत्री, जिलों का दौरा कर परखेंगे अस्पतालों की हकीकत

Published : Mar 16, 2020, 11:40 AM IST
आज 'मिशन कोरोना' पर हैं यूपी के सारे मंत्री, जिलों का दौरा कर परखेंगे अस्पतालों की हकीकत

सार

कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सूबे के सभी जिला अस्पतालों में की गई व्यवस्था की हकीकत जानने आज यूपी के सभी मंत्री दौरे पर हैं। वह अपने प्रभार वाले जिलों में जाकर वहां कोरोना से बचाव के लिए किए गए इंतजामों की के बारे में जानेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को मंत्रियों के साथ बैठक कर जिलों में कोरोना से बचाव के इंतजाम और मौसम की मार से परेशान किसानो के बारे में जानकारी लेने को कहा था। 

लखनऊ(Uttar Pradesh ). कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सूबे के सभी जिला अस्पतालों में की गई व्यवस्था की हकीकत जानने आज यूपी के सभी मंत्री दौरे पर हैं। वह अपने प्रभार वाले जिलों में जाकर वहां कोरोना से बचाव के लिए किए गए इंतजामों की के बारे में जानेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को मंत्रियों के साथ बैठक कर जिलों में कोरोना से बचाव के इंतजाम और मौसम की मार से परेशान किसानो के बारे में जानकारी लेने को कहा था। 

सीएम कैबिनेट मंत्रियों के साथ पहले ही बैठक कर चुके थे। रविवार को राज्य मंत्रियों को उन्होंने अपने कालिदास मार्ग स्थित आवास पर बुलाया और बैठक की। बैठक में शामिल मंत्रियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कोरोना और किसानों की स्थिति को लेकर चिंता जताई। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सोमवार को सभी मंत्री अपने गृह जिले या प्रभार वाले जिलों में जाएंगे। वहां जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्थाएं देखेंगे। सुनिश्चित करेंगे कि वहां कोरोना के उपचार के सभी प्रबंध हों। इसके आलावा मौसम की मार से परेशान किसानो से मिलकर उनकी हरसम्भव मदद करने का आश्वासन देने के लिए भी सीएम ने मंत्रियों से कहा है। 

प्रशासनिक अधिकारियों की गंभीरता की परखी जाएगी हकीकत
सीएम ने मंत्रियों को ओलावृष्टि और बारिश से प्रभावित गांवों का दौरा करके रिपोर्ट देने को कहा है । स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारियों को साथ लेकर प्रभावित किसानों से मुलाकात कर मंत्री उन्हें अहसास कराएंगे कि संकट की घड़ी में सरकार उनके साथ है। इससे प्रशासनिक अधिकारियों की भी मामले में गंभीरता की जानकारी होगी । मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि सभी मंत्री दौरे के बाद कोरोना और प्राकृतिक आपदा संबंधी रिपोर्ट सरकार को सौंपेंगे ।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Ayodhya Non Veg Ban: राम मंदिर के 15 KM दायरे में नॉन-वेज पर इतनी सख्ती क्यों?
Delhi-NCR Weather: कोहरा, ठंड और बारिश-कहां क्या होने वाला है? IMD अलर्ट से बढ़ी टेंशन