आज 'मिशन कोरोना' पर हैं यूपी के सारे मंत्री, जिलों का दौरा कर परखेंगे अस्पतालों की हकीकत

कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सूबे के सभी जिला अस्पतालों में की गई व्यवस्था की हकीकत जानने आज यूपी के सभी मंत्री दौरे पर हैं। वह अपने प्रभार वाले जिलों में जाकर वहां कोरोना से बचाव के लिए किए गए इंतजामों की के बारे में जानेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को मंत्रियों के साथ बैठक कर जिलों में कोरोना से बचाव के इंतजाम और मौसम की मार से परेशान किसानो के बारे में जानकारी लेने को कहा था। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 16, 2020 6:10 AM IST

लखनऊ(Uttar Pradesh ). कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सूबे के सभी जिला अस्पतालों में की गई व्यवस्था की हकीकत जानने आज यूपी के सभी मंत्री दौरे पर हैं। वह अपने प्रभार वाले जिलों में जाकर वहां कोरोना से बचाव के लिए किए गए इंतजामों की के बारे में जानेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को मंत्रियों के साथ बैठक कर जिलों में कोरोना से बचाव के इंतजाम और मौसम की मार से परेशान किसानो के बारे में जानकारी लेने को कहा था। 

सीएम कैबिनेट मंत्रियों के साथ पहले ही बैठक कर चुके थे। रविवार को राज्य मंत्रियों को उन्होंने अपने कालिदास मार्ग स्थित आवास पर बुलाया और बैठक की। बैठक में शामिल मंत्रियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कोरोना और किसानों की स्थिति को लेकर चिंता जताई। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सोमवार को सभी मंत्री अपने गृह जिले या प्रभार वाले जिलों में जाएंगे। वहां जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्थाएं देखेंगे। सुनिश्चित करेंगे कि वहां कोरोना के उपचार के सभी प्रबंध हों। इसके आलावा मौसम की मार से परेशान किसानो से मिलकर उनकी हरसम्भव मदद करने का आश्वासन देने के लिए भी सीएम ने मंत्रियों से कहा है। 

Latest Videos

प्रशासनिक अधिकारियों की गंभीरता की परखी जाएगी हकीकत
सीएम ने मंत्रियों को ओलावृष्टि और बारिश से प्रभावित गांवों का दौरा करके रिपोर्ट देने को कहा है । स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारियों को साथ लेकर प्रभावित किसानों से मुलाकात कर मंत्री उन्हें अहसास कराएंगे कि संकट की घड़ी में सरकार उनके साथ है। इससे प्रशासनिक अधिकारियों की भी मामले में गंभीरता की जानकारी होगी । मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि सभी मंत्री दौरे के बाद कोरोना और प्राकृतिक आपदा संबंधी रिपोर्ट सरकार को सौंपेंगे ।

Share this article
click me!

Latest Videos

Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar