एक साल की बेटी को रजाई में सुलाकर गई मां, लौटी तो बिस्तर से चिपकी मिली मासूम की लाश

Published : Feb 07, 2020, 07:39 PM IST
एक साल की बेटी को रजाई में सुलाकर गई मां, लौटी तो बिस्तर से चिपकी मिली मासूम की लाश

सार

पुलिस का कहना है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी। चिंगारी की चपेट में आकर रजाई भी जलने लगी जिसमें झुलसकर मासूम की मौत हो गई।

बस्ती (Uttar Pradesh). यूपी के बस्ती में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। रजाई में सो रही एक साल की मासूम बच्ची की आग में झुलसकर मौत हो गई। घटना के बाद से मासूम की मां का रो रोकर बुरा हाल है। वो बार बार बस यही कह रही है कि काश मैं छत पर न गई होती तो मेरी बेटी आज जिंदा होती।

क्या है पूरा मामला
घटना कप्तानगंज थाना क्षेत्र के पिलखांव की है। यहां सूरत कुमार सोनी अपनी फैमिली के साथ रहते हैं। शुक्रवार सुबह वो रोजाना की तरह अपनी दुकान पर चले गए। घर में उनकी पत्नी और एक साल की बेटी राधा मौजूद थी। पिंकी रोते हुए कहती हैं, पति के जाने के बाद मैंने घर का सारा काम निपटाकर राधा को सुला दिया। मैं उसे रजाई से ढककर छत पर गेहूं फैलाने चली गई।

बेटी को इस हाल में देख चीख पड़ी मां
वो कहती हैं, छत पर जाने के कुछ देर बाद मैंने कमरे से धुआं निकलते देखा। नीचे गई तो पूरे घर में धुआं धुआं हो गया था। कमरे से आग की लपटे उठ रही थी। कुछ दिखाई भी नहीं दे रहा था। मैं तुरंत बिस्तर के पास गई। देखा तो बेटी पूरी तरह जलकर बिस्तर में चिपक गई थी। उसे देख मेरी चीख निकल पड़ी।

इस वजह से लगी थी आग
महिला की आवाज सुनकर आप पड़ोस के लोग वहां पहुंचे और सूरज को इसकी जानकारी दी। सूचना पर पहुंची कप्तानगंज पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस का कहना है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी। चिंगारी की चपेट में आकर रजाई भी जलने लगी जिसमें झुलसकर मासूम की मौत हो गई।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

शक्ति रसोई से बदली उषा की जिंदगी, योगी सरकार की योजना से बनी सफल उद्यमी
25 दिसंबर को पीएम मोदी करेंगे राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन, सीएम योगी ने लिया तैयारियों का जायजा