बस्ती: शौच करने गई नाबालिग लड़की के साथ हुआ दुष्कर्म, ग्रामीणों ने आरोपी को पीटने के बाद किया पुलिस के हवाले

Published : Jul 27, 2022, 11:02 AM IST
बस्ती: शौच करने गई नाबालिग लड़की के साथ हुआ दुष्कर्म, ग्रामीणों ने आरोपी को पीटने के बाद किया पुलिस के हवाले

सार

यूपी के बस्ती जिले में शौच करने गई एक नाबालिग लड़की के साथ पहले से घाट लगाए बैठे युवक ने दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया। पीड़ित परिवार ने बताया कि युवती की तलाश के दौरान मौके पर आरोपी युवक हत्थे चढ़ गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी और फिर पुलिस के हवाले कर दिया।   

बस्ती: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सख्त कानून व्यवस्था के बीच शहरी इलाकों में छेड़छाड़ और दुष्कर्म (Rape) जैसी वारदातों में कमी आई है। वहीं, राज्य के ग्रामीण इलाकों में ऐसी वारदातें थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं। ताजा मामला यूपी के बस्ती जिले से सामने आया, जहां शौच करने गई एक नाबालिग लड़की के साथ पहले से घाट लगाए बैठे युवक ने दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया। पीड़ित परिवार ने बताया कि युवती की तलाश के दौरान मौके पर आरोपी युवक हत्थे चढ़ गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। 

शौच करने गई लड़की के साथ हुआ दुष्कर्म
पूरा मामला यूपी के बस्ती जिला स्थित हर्रैया थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहां रहने वाली 16 वर्षीय लड़की मंगलवार देर शाम तकरीबन सात बजे गांव के बाहर शौच के लिए गई थी। पीड़िता ने बताया कि सुनसान रास्ते पर पहले से घात लगाए बैठे एक युवक उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता को मेडिकल के अस्पताल भेजा गया है।

छानबीन के बीच बदहवास हालत में मिली पीड़िता
पीड़ित परिवार के अनुसार, लड़की के काफी देर तक घर न लौटने पर परिवार को उसकी चिंता सताने लगी। आस पड़ोस में पूछे जाने पर भी उसकी कोई जानकारी नहीं मिली। इसके  बाद भी जब वह घर नहीं पहुंची तो परिवार के लोग कुछ ग्रामीणों के साथ उसकी तलाश के लिए निकले। जिसके बाद परिवार ने देखा कि गांव के बाहर तालाब के पास पीड़ित लड़की बदहवास हालत में पड़ी हुई थी। मौके पर परिवार के लोगों ने आरोपी युवक को पकड़कर जमकर पिटाई की और बेहोशी की हालत में पड़ी लड़की को उठाकर घर ले आए।

मेडिकल के लिए भेजी गई लड़की, दोषी युवक के खिलाफ हो रही कार्रवाई
थानाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि परिवार ने मौके पर आरोपी युवक को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। ग्रामीणों की सूचना पर दुष्कर्म की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह भी अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पीड़ित लड़की को 108 नंबर एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया पहुंचाया और आरोपी को अपने कस्टडी में ले लिया। थानाध्यक्ष ने आगे की जानकारी देते हुए बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

सूरज ढलते ही प्रेमी के साथ फरार हो गई प्रेमिका, युवती और युवक के प्यार के बीच टाइगर ने ला दिया ट्विस्ट

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: लखनऊ वालों को साल के आखिरी दिन भी राहत नहीं, यूपी के 20 जिले अलर्ट पर
2025 में योगी सरकार के ऐतिहासिक फैसले: किसानों, युवाओं और महिलाओं को मिला सीधा लाभ