पीछे से मारी टक्कर फिर रौंदते हुए निकल गया ट्रक, 10वीं की छात्रा ने इलाज से पहले तोड़ा दम

Published : Oct 12, 2019, 12:48 PM IST
पीछे से मारी टक्कर फिर रौंदते हुए निकल गया ट्रक, 10वीं की छात्रा ने इलाज से पहले तोड़ा दम

सार

यूपी के फतेहपुर में शनिवार को स्कूल जा रही साइकिल सवार छात्रा को ट्रक ने रौंद दिया। घटना में गंभीर रूप से घायल छात्रा को इलाज के लिए कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

फतेहपुर (Uttar Pradesh). यूपी के फतेहपुर में शनिवार को स्कूल जा रही साइकिल सवार छात्रा को ट्रक ने रौंद दिया। घटना में गंभीर रूप से घायल छात्रा को इलाज के लिए कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने ट्रक में आग लगा दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित भीड़ को शांत कराया। मौके पर भारी पुलिस तैनात कर दिया गया है।

क्या है पूरा मामला
घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के राधानगर इलाके की है। यहां रहने वाली 10वीं की छात्रा शीलू पाल साइकिल से स्कूल जा रही थी। तभी एक ओवरलोड ट्रक ने पीछे से टक्कर मारी। जिससे छात्रा नीचे गिर गई। ट्रक वाला यहीं नहीं रुका, छात्रा को रौंदते हुए आगे निकल गया। मौके पर मौजूद लोगों ने दौड़ाकर ट्रक को पकड़ लिया। तोड़फोड़ करते हुए उसमें आग लगा दी। 

पुलिस के मुताबिक, ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं, ग्रामीणों ने बताया, जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी के चलते ट्रक चालकों पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। जिससे आये दिन बड़े हादसे हो रहे हैं।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सालों की मांग अब पूरी: बुलंदशहर में दो नए बस रूट की तैयारी पूरी होने को
BHU के 13,650 छात्रों को डिग्री, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहा डॉ. वी.के. सारस्वत का बयान