गजब! यहां सांसद और उनके विधायक बेटे भी ले रहे किसान सम्मान निधि, दोनों के खाते में आ गई 9वीं किस्त

Published : Aug 05, 2022, 11:30 AM ISTUpdated : Aug 05, 2022, 03:12 PM IST
गजब! यहां सांसद और उनके विधायक बेटे भी ले रहे किसान सम्मान निधि, दोनों के खाते में आ गई 9वीं किस्त

सार

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों की सूची की जांच में बड़ा खुलासा हुआ। सांसद पकौड़ी लाल कोल और उनके विधायक पुत्र छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल भी सम्मान निधि का लाभ ले रहे थे।

मिर्जापुर: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ माननीय भी ले रहे हैं। हालांकि इस मामले में किसकी गलती से यह हुआ ये स्पष्ट नहीं हो पाया है। यहां लाभार्थियों की सूची में राबर्ट्सगंज के सांसद पकौड़ी लाल कोल और उनके पुत्र छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल का नाम भी दर्ज है। 

अधिकारी बोले- हो सकती है रिकवरी

सांसद खाते में सम्मान निधि की 9 किस्त भी ले ली गई हैं। इस बीच विधायक का आधार सत्यापित न होने के चलते उनकी किस्त नहीं गई। मामले के सामने आने के बाद उप कृषि निदेशक जांच की बात कह रहे हैं। इसी के साथ सांसद कोल ने भी मामले में जांच की बात कही है। यह पूरा मामला उस दौरान सामने आया जब कृषि विभाग की ओर से भेजी गई सूची का सत्यापन हुआ। मामले को लेकर तहसील अधिकारियों का कहना है कि यह गलत है और जांच के बाद इसे निरस्त किया जाएगा। इसकी रिकवरी भी हो सकती है। 

परिजनों ने कहा- किस मद में आया पैसा नहीं है जानकारी

इस तरह से किस्त आने को लेकर सांसद के परिजनों ने बताया कि कुबरी पटेहरा स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक में उनका खाता तो है, हालांकि किस मद में पैसे आए इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। आपको बता दें कि सांसद पकौड़ी लाल पटेहरा कला गांव के रहने वाले हैं। पटेहरा कला की सूची में सांसद पकौड़ी कोल की पत्नी पन्ना देवी का नाम अंकित है। इसकी आईडी संख्या यूपी 252991098 है। इसी लिस्ट में राबर्टसगंज सांसद पकौड़ी लाल का नाम अंकित है, इनकी आईडी संख्या 2530003972 है। वहीं क्रम संख्या 675 पर छानबे विधायक राहुल प्रकाश का नाम दर्ज है और इनकी आईडी संख्या यूपी 253023259 है। यह मामला स्थानीय लोगों के बीच भी चर्चाओं में बना हुआ है। इस बीच विपक्ष के नेता भी इस काम की आलोचना कर रहे हैं। 

आगरा में भाजपा कार्यकर्ता ने चांदी व्यापारी को उतारा मौत के घाट, दर्दनाक हत्याकांड के पीछे बताई ये असल वजह

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी
बरेली वालों तैयार रहें! मेट्रो दौड़ने में बस थोड़ा वक्त ओर!