प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों की सूची की जांच में बड़ा खुलासा हुआ। सांसद पकौड़ी लाल कोल और उनके विधायक पुत्र छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल भी सम्मान निधि का लाभ ले रहे थे।
मिर्जापुर: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ माननीय भी ले रहे हैं। हालांकि इस मामले में किसकी गलती से यह हुआ ये स्पष्ट नहीं हो पाया है। यहां लाभार्थियों की सूची में राबर्ट्सगंज के सांसद पकौड़ी लाल कोल और उनके पुत्र छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल का नाम भी दर्ज है।
अधिकारी बोले- हो सकती है रिकवरी
सांसद खाते में सम्मान निधि की 9 किस्त भी ले ली गई हैं। इस बीच विधायक का आधार सत्यापित न होने के चलते उनकी किस्त नहीं गई। मामले के सामने आने के बाद उप कृषि निदेशक जांच की बात कह रहे हैं। इसी के साथ सांसद कोल ने भी मामले में जांच की बात कही है। यह पूरा मामला उस दौरान सामने आया जब कृषि विभाग की ओर से भेजी गई सूची का सत्यापन हुआ। मामले को लेकर तहसील अधिकारियों का कहना है कि यह गलत है और जांच के बाद इसे निरस्त किया जाएगा। इसकी रिकवरी भी हो सकती है।
परिजनों ने कहा- किस मद में आया पैसा नहीं है जानकारी
इस तरह से किस्त आने को लेकर सांसद के परिजनों ने बताया कि कुबरी पटेहरा स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक में उनका खाता तो है, हालांकि किस मद में पैसे आए इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। आपको बता दें कि सांसद पकौड़ी लाल पटेहरा कला गांव के रहने वाले हैं। पटेहरा कला की सूची में सांसद पकौड़ी कोल की पत्नी पन्ना देवी का नाम अंकित है। इसकी आईडी संख्या यूपी 252991098 है। इसी लिस्ट में राबर्टसगंज सांसद पकौड़ी लाल का नाम अंकित है, इनकी आईडी संख्या 2530003972 है। वहीं क्रम संख्या 675 पर छानबे विधायक राहुल प्रकाश का नाम दर्ज है और इनकी आईडी संख्या यूपी 253023259 है। यह मामला स्थानीय लोगों के बीच भी चर्चाओं में बना हुआ है। इस बीच विपक्ष के नेता भी इस काम की आलोचना कर रहे हैं।