उपद्रवियों ने कोरोना वारियर्स पर फेंकी थी तेजाब की बोतलें, 20 को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

Published : May 01, 2020, 05:34 PM IST
उपद्रवियों ने कोरोना वारियर्स पर फेंकी थी तेजाब की बोतलें, 20 को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

सार

कानपुर में कोरोना वॉरियर्स पर हमले के मामले में नया खुलासा हुआ है।  उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव के साथ ही तेजाब की बोतलें भी फेंकी थी।  पुलिस की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है

कानपुर(Uttar Pradesh). कानपुर में कोरोना वॉरियर्स पर हमले के मामले में नया खुलासा हुआ है।  उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव के साथ ही तेजाब की बोतलें भी फेंकी थी।  पुलिस की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है।  पुलिस ने उपद्रवियों के खिलाफ गंभीर धाराओं और NSA के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में अब तक 20 हमलावरों को गिरफ्तार किया है। अन्य उपद्रवियों की पहचान और धरपकड़ का सिलसिला जारी है।  

कानपुर के बजरिया थाना क्षेत्र में बीते बुधवार को एक परिवार को क्‍वारंटाइन कराने गई टीम पर उपद्रवियों ने हमला किया था । इसमें उपद्रवियों ने पुलिस पर जमकर पथराव किया था । पथराव के साथ ही पुलिस पर तेज़ाब की बोतलें भी फेंकी गई थीं । इस हमले में 2 पुलिस कर्मियों को चोटें भी आई थीं । जिसके बाद आलाधिकारियों ने भारी पुलिस बल के साथ पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया था। हमले के बाद 200 से अधिक लोगों पर पुलिस ने केस दर्ज कराया था।  घटना के बाद से ही इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है और लगातार सर्च ऑपरेशन चल रहा है।  

NSA समेत कड़ी धारा में दर्ज हुआ है केस 
मामले में कानपुर के डीएम ब्रह्मदेव तिवारी ने गुरूवार को बताया था कि घटना में शामिल 10 लोगों की तुरंत पहचान करते हुए गिरफ्तारी की गई है। बाकी की पहचान करके उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है। डीएम ने बताया कि इसमें आपदा प्रबंधन एक्ट, महामारी अधिनियम, आईपीसी की संगत धाराओं और NSA के मुकदमा दर्ज किया गया है। 

तेज़ाब से जल गए थे पुलिसकर्मियों के कपड़े 
पुलिस की ओर से दर्ज करवाई गई FIR में कहा गया है कि उपद्रवियों ने पुलिस अपर जानलेवा हमला किया था। पुलिस का कहना है कि उन्होंने पुलिस पर तेजाब भरी कांच की बोतलें फेंकी थी। इस हमले में पुलिसकर्मियों के कपड़े तेजाब से जले हैं। यही नहीं पुलिसकर्मियों पर बम और गोली भी चलाई गई थी ।  हमले में 2 पुलिसकर्मियों को चोटें आई थीं। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पंकज चौधरी के जरिए शक्ति संतुलन का क्या है प्लान? गोरखपुर फैक्टर ही सबका ध्यान!
बच्चों की जान बेचकर खड़े किए महल! नकली कफ सिरप माफिया की करोड़ों की दुनिया