उपद्रवियों ने कोरोना वारियर्स पर फेंकी थी तेजाब की बोतलें, 20 को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

कानपुर में कोरोना वॉरियर्स पर हमले के मामले में नया खुलासा हुआ है।  उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव के साथ ही तेजाब की बोतलें भी फेंकी थी।  पुलिस की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है

Asianet News Hindi | Published : May 1, 2020 12:04 PM IST

कानपुर(Uttar Pradesh). कानपुर में कोरोना वॉरियर्स पर हमले के मामले में नया खुलासा हुआ है।  उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव के साथ ही तेजाब की बोतलें भी फेंकी थी।  पुलिस की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है।  पुलिस ने उपद्रवियों के खिलाफ गंभीर धाराओं और NSA के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में अब तक 20 हमलावरों को गिरफ्तार किया है। अन्य उपद्रवियों की पहचान और धरपकड़ का सिलसिला जारी है।  

कानपुर के बजरिया थाना क्षेत्र में बीते बुधवार को एक परिवार को क्‍वारंटाइन कराने गई टीम पर उपद्रवियों ने हमला किया था । इसमें उपद्रवियों ने पुलिस पर जमकर पथराव किया था । पथराव के साथ ही पुलिस पर तेज़ाब की बोतलें भी फेंकी गई थीं । इस हमले में 2 पुलिस कर्मियों को चोटें भी आई थीं । जिसके बाद आलाधिकारियों ने भारी पुलिस बल के साथ पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया था। हमले के बाद 200 से अधिक लोगों पर पुलिस ने केस दर्ज कराया था।  घटना के बाद से ही इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है और लगातार सर्च ऑपरेशन चल रहा है।  

Latest Videos

NSA समेत कड़ी धारा में दर्ज हुआ है केस 
मामले में कानपुर के डीएम ब्रह्मदेव तिवारी ने गुरूवार को बताया था कि घटना में शामिल 10 लोगों की तुरंत पहचान करते हुए गिरफ्तारी की गई है। बाकी की पहचान करके उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है। डीएम ने बताया कि इसमें आपदा प्रबंधन एक्ट, महामारी अधिनियम, आईपीसी की संगत धाराओं और NSA के मुकदमा दर्ज किया गया है। 

तेज़ाब से जल गए थे पुलिसकर्मियों के कपड़े 
पुलिस की ओर से दर्ज करवाई गई FIR में कहा गया है कि उपद्रवियों ने पुलिस अपर जानलेवा हमला किया था। पुलिस का कहना है कि उन्होंने पुलिस पर तेजाब भरी कांच की बोतलें फेंकी थी। इस हमले में पुलिसकर्मियों के कपड़े तेजाब से जले हैं। यही नहीं पुलिसकर्मियों पर बम और गोली भी चलाई गई थी ।  हमले में 2 पुलिसकर्मियों को चोटें आई थीं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल