जंगल में मिली 12 साल के बच्चे की सिर कटी लाश, पिता ने कहा-पुलिस ने सिर्फ इस वजह से नहीं की कार्रवाई

Published : Sep 07, 2019, 07:47 PM IST
जंगल में मिली 12 साल के बच्चे की सिर कटी लाश, पिता ने कहा-पुलिस ने सिर्फ इस वजह से नहीं की कार्रवाई

सार

जंगल में लाश मिलने की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में डाग स्क्वायड, फॉरेंसिक टीम के साथ एसएसपी मौके पर पहुंचे।

मुजफ्फरनगर. यूपी के मुजफ्फरनगर में जंगल के बीच शनिवार को 12 साल के बच्चे की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मासूम एक दिन पहले शुक्रवार को घर के पास खेलने के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया था। मृतक के परिजनों ने पुलिस को उसकी गुमशुदगी की तहरीर दी थी। 

मामला सिखेड़ा थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाले निसार ने बताया, कल शाम को बेटा अबूजर पास में ही खेलने गया था, लेकिन घर वापस नहीं आया। काफी तलाश करने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला। पुलिस को गुमशुदगी की तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने हमे थाने से भगा दिया। हमारी कोई बात नहीं सुनी गई और न ही पुलिस ने बेटे की तलाश की। सुबह पास के जंगलों में बेटे की सिर कटी लाश मिली। पुलिस ने बच्चा चोरी की अफवाह के चलते समय पर कोई कार्रवाई नहीं की, नहीं तो आज मेरा बेटा जिंदा होता। उल्टा वो हमे ही धमका रही थी। 

जंगल में लाश मिलने की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में डाग स्क्वायड, फॉरेंसिक टीम के साथ एसएसपी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामले की विस्तृत जांच कराने के लिए कहा है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जन्मदिन से पहले बृजभूषण शरण सिंह को मिला ऐसा तोहफा, कीमत सुनते ही चौंक गए
घर बसने से पहले दरार! दुल्हन बोली- दहेज मांगा, दूल्हे ने कहा-मोटापे की वजह से शादी तोड़ी