कोरोना से जंग में पहले दान की विधायक निधि, अब यूपी के 4 विधायकों और एक 1 MLC ने वापस ले ली रकम

कोरोना संकट को देखते हुए सरकार ने विधायक निधि के साथ ही विधायकों के वेतन में 30 फीसदी कटौती का फरमान जारी किया है। खबर है कि इस आदेश के बाद पांच जनप्रतिनिधियों ने सीडीओ को पत्र भेजकर धनराशि खर्च न करने की बात कही है। 

लखनऊ (Uttar Pradesh)। कोरोना वायरस से जंग लड़ने के लिए लोग दान कर रहे हैं। लेकिन, जौनपुर से हैरान करने वाली खबर निकलकर सामने आ रही है। जी हां, यहां भाजपा के पांच माननीयों ने कोरोना वायरस से बचाव करने के लिए दिए गए अपने निधि का पैसा वापस ले लिया है। खबर है कि इसमें भाजपा के एक एमएलसी सहित चार विधायक और बसपा की एक विधायक शामिल हैं। इन माननीयों ने सीडीओ को पत्र लिखकर निधि की धनराशि का उपयोग करने से मना कर दिया है। बता दें कि, शासन ने एक साल की विधायक निधि स्थगित कर दी है।

जानिए, वापस पैसा लेने वाले माननीयों ने दी थी कितनी धनराशि
-भाजपा एमएलसी विद्यासागर सोनकर-1 करोड़
-बदलापुर के भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्रा-23 लाख
-जफराबाद के भाजपा विधायक डॉक्टर हरेंद्र प्रसाद सिंह-10 लाख
-केराकत के भाजपा विधायक दिनेश चौधरी-10 लाख
-मुंगराबादशाहपुर की बसपा विधायक सुषमा पटेल-5 लाख

Latest Videos

इसलिए आवंटित की थी धनराशि
अधिकारियों के मुताबिक प्रदेश के राज्य और सदर विधायक गिरीश चंद्र यादव और एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू ने सीएमएस व जिला अस्पताल को निधि का पैसा आवंटित किया था, जबकि शेष आठ विधायकों ने अपने विधानसभा क्षेत्रों में सीएचसी पर उपकरण के लिए सीएमओ को राशि दी थी। 

...तो इसलिए किया ऐसा
कोरोना संकट को देखते हुए सरकार ने विधायक निधि के साथ ही विधायकों के वेतन में 30 फीसदी कटौती का फरमान जारी किया है। खबर है कि इस आदेश के बाद पांच जनप्रतिनिधियों ने सीडीओ को पत्र भेजकर धनराशि खर्च न करने की बात कही है। सीडीओ अनुपम शुक्ल ने कहा है कि बदलापुर, केराकत, मुंगराबादशाहपुर व जफराबाद क्षेत्रों के विधायकों ने पत्र भेजकर निधि से दिए गए रुपए वापस मांगा था। उन्होंने बताया कि पूर्व में दी गई धनराशि को वापस कर दी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna