यूपी चुनाव के बीच मुख्तार अंसारी को कोर्ट से मिली जमानत, जेल से रिहाई पर बरकरार है सस्पेंस

गैंगस्टर एक्ट के मामले में विशेष न्यायाधीश एमपी/एमएलए कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को रिहा करने का आदेश दिया है। यह आदेश एक लाख के निजी मुचलके पर दिया गया है। हालांकि अभी अन्य मामलों के चलते उन्हें जेल में ही रहना पड़ सकता है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 16, 2022 11:36 AM IST / Updated: Feb 16 2022, 05:57 PM IST

मऊ: यूपी में मऊ की विशेष अदालत एमपी/एमएलए कोर्ट के ने मुख्तार अंसारी को रिहा करने का आदेश दे दिया है। मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता दरोगा सिंह ने जानकारी दी कि मुख्तार को 1 लाख की पीबी पर बांदा जेल प्रशासन से रिहा करने का आदेश दिया है। मुख्तार गैंगस्टर के मामले में 2011 से जेल में बंद हैं जबकि उस मामले में सिर्फ 10 साल की ही सजा होती है। 

अधिवक्ता दरोगा सिंह ने कहा कि गैंगस्टर किसी को जेल में ज्यादा से ज्यादा पाबंद रखने के लिए होता है। पुलिस ने इस मामले में उनके खिलाफ अत्याचार किया है। उन्हें जबरदस्ती जेल में रखा गया और बदनाम किया गया। हालांकि इस आदेश के बाद भी मुख्तार को अन्य मामलों के कारण जेल में ही रहना होगा। दक्षिणटोला थानाक्षेत्र के गैंगेस्टर एक्ट के मामले में उनकी पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई। मुख्तार की अर्जी पर विशेष न्यायाधीश एमपी/एमएलए दिनेश कुमार चौरसिया ने जेल अधीक्षक बांदा से आख्या तलब की थी। 

Latest Videos

आपको बता दें कि मुख्तार के यूपी चुनाव लड़ने को लेकर लगातार चर्चाएं जोरों पर थीं। हालांकि बीते दिनों बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी को लेकर साफ हुआ था कि वह अब सुभासपा के टिकट पर चुनाव नहीं लड़ेंगे। मुख्तार ने अपनी विरासत को बचाने के लिए बेटे अब्बास को मऊ की सदर सीट से इस बार सुभासपा-सपा गठबंधन के चुनाव लड़ाने का फैसला किया था। पूर्वांचल की चर्चित विधानसभा सीट 356 मऊ सदर पर विधायक मुख्तार अंसारी इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने अपने बेटे को इस सीट से उतारने का फैसला लिया है। जिसके बाद अब्बास अंसारी कलेक्ट्रेट सभागार में सदर विधानसभा के आरओ के यहां नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंचे। इसी के साथ उन्होंने अपना नामांकन भी दाखिल किया था।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

राजनीतिक विरासत को संभालेंगे अब्बास, मुख्तार अंसारी की जगह यूपी चुनाव के लिए किया नामांकन

Share this article
click me!

Latest Videos

सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर