बच्चों को जिद्दी बना रही मोबाइल गेम की लत, गोंडा में मां की डांट से आहत बेटे ने उठाया बड़ा कदम

Published : Jul 13, 2022, 01:10 PM ISTUpdated : Jul 13, 2022, 02:20 PM IST
बच्चों को जिद्दी बना रही मोबाइल गेम की लत, गोंडा में मां की डांट से आहत बेटे ने उठाया बड़ा कदम

सार

ऑनलाइन गेम की वजह से बच्चे जिद्दी बनते जा रहे है। अपनी हर बात को मनवाने के लिए वह किसी भी हद से गुजर जाते है। राज्य के गोंडा जिले में मां की डाट से आहत बेटे ने बड़ा कदम उठा लिया। जिसके बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया।

गोंडा: उत्तर प्रदेश में बीते दिनों मोबाइल पर गेम को लेकर पहले भी कई बड़ी वारदातें सामने आ चुकी है। आजकल के बच्चे ऑनलाइन गेम खेलने के लिए इतने इच्छुक हो चुके हैं कि उसके लिए किसी की जान ले भी सकते हैं और अपनी जान दे भी सकते है। राज्य में पहले भी ऐसे मामले देखने को मिले है। इसी बीच प्रदेश के गोंडा जिले में मोबाइल पर गेम खेलने से मना करने पर युवक ने खुद की जिंदगी ही समाप्त कर ली। देर रात बेटे को मोबाइल पर गेम खेलने पर मां ने मना किया तो इससे आहत होकर बेटे ने फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।

देर रात दो बजे तक युवक खेल रहा था गेम
जानकारी के अनुसार गोंडा जिले के कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के उल्लाह गांव का है। जहां 19 वर्षीय युवक मनोहर ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। मृतक युवक मनोहर देर रात दो बजे तक मोबाइल पर गेम खेलने को लेकर मां ने डांट लगाते हुए मोबाइल पर गेम खेलने के लिए मना किया। जिस पर बेटा नाराज हो गया और घर के बाहर लगे पेड़ पर फांसी लगा और मौत को गले लगा लिया। ग्रामीणों द्वारा किशोर के शव को देखने के बाद परिजनों को सूचना दी और सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

ऑनलाइन गेम खेलकर बच्चों का व्यवहार रहा बदल
इस घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची कर्नलगंज पुलिस ने मनोहर के शव को पेड़ से उतारकर पंचनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी आकाश तोमर ने बताया कि युवक की फांसी लगाकर जान देने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस टीम ने पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। बता दें कि ऑनलाइन गेम खेलने के बाद बच्चों का व्यवहार पूरी तरह से बदल रहा है। मनोचिकित्सकों का भी कहना है कि इन दिनों में बच्चों में चिड़चिड़ापन की शिकायत मिल रही है। अपनी जिद्द को पूरा कराने के लिए ऐसी घटनाएं लगातार सामने आ रही है इसलिए बेहतर परामर्श के साथ माहौल का जरूर ध्यान दे।

गुरु पूर्णिमा पर मिलिए 'डिजिटल गुरु' से... युवाओं में आध्यात्म की अलख जगा रहे स्वामी रामशंकर

लखनऊ: पालतू पिटबुल कुत्ता बना हैवान, मालकिन को नोच नोचकर मार डाला

मथुरा: कार से गोवर्धन परिक्रमा लगाने पहुंचे तेजप्रताप को पुलिस ने रोका, सीएम योगी को लेकर कह दी बड़ी बात

यूपी: गाजियाबाद का नाम गजप्रस्थ करने की उठी मांग, दूधेश्वर नाथ मंदिर के महंत नारायण गिरी ने उठाई आवाज

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कौन होगा यूपी बीजेपी का नया कप्तान? 12 दिसंबर को हो सकता है नाम का ऐलान
महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद समारोह: CM योगी का संदेश- 'नशे से बचें, तकनीक अपनाएं, हिम्मत न हारें'