काशी में 75 अमृत सरोवरों का मोदी और योगी सरकार करेगी विकास, पढ़िए खास रिपोर्ट

Published : May 14, 2022, 04:03 PM IST
काशी में 75 अमृत सरोवरों का मोदी और योगी सरकार करेगी विकास, पढ़िए खास रिपोर्ट

सार

काशी विश्वनाथ नगरी में मोदी और योगी सरकार 75 अमृत सरोवरों के विकास करने की पूरी तैयारी कर रही है। जिसमें पर्यावरण, भूजल प्रबंधन और राष्ट्रीयता का प्रतीक सरोवर होगे। सरोवर के सौंदर्यीकरण और हरियाली कराकर रमणीय स्थल भी बनाएगी। 

अनुज तिवारी
वाराणसी:
राजा महाराजाओं ने कुंड और तालाबों के महत्व को समझते हुए अपने राज्य में न सिर्फ इनको खुदवाया बल्कि इनकी देखरेख पर भी विशेष ध्यान दिया था। इन शासकों को सरोवरों से होने वाले भूजल प्रबंधन के गुणों की भी बखूबी जानकारी थी। उनको पता था, तालाब व कुंड में संचित जल की भविष्य में महत्वपूर्ण भूमिका होगी। देश के आज़ादी की 75 वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 'अमृत महोत्सव' मनाया जा रहा है। ऐसे में मोदी और योगी की सरकार काशी में 75 अमृत सरोवरों का विकास कर रही है । 

विकास के लिए सरकार इनको देगी प्राथमिकता
पर्यावरण, भूजल प्रबंधन और राष्ट्रीयता का प्रतीक सरोवर होगे। सरोवरों का सौंदर्यीकरण और हरियाली कराकर रमणीय स्थल बनाएगी। अमृत सरोवर के विकास के लिए सरकार स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के गांव को प्राथमिकता देगी। राष्ट्रीय पर्वों पर अमृत सरोवर के पास तिरंगा झंडा रोहण की व्यवस्था भी होगी। 15 अगस्त 2022 तक अमृत सरोवरों के विकास का काम पूरा होना है। पूर्व की सरकारों के ध्यान न देने से समय के साथ या तो तालाब पटते चले गए या इनकी दशा खराब होती चली गई।

काशी में होगा 75 अमृत सरोवरों का विकास
देश के आज़ादी के 75 वर्षगांठ के उपलक्ष्य में देश में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी समेत सभी लोकसभा क्षेत्रों में अमृत महोत्सव के अंतर्गत एक अनूठी योजना बनाई गई है। जिसमें काशी में 75 अमृत सरोवरों का विकास किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल ने बताया कि अमृत सरोवर को ग्राम पंचायत के द्वारा एक रमणीय स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। 

अमृत सरोवर के पास जरूरत अनुसार लगेंगे पेड़
अंततः प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक अमृत सरोवर का विकास होगा। सरोवरों में पूरे साल भरा साफ जल और सिर्फ बारिश का पानी जाए इसके लिए भी विशेष व्यवस्था की जायेगी। एक एकड़ में बनने वाले अमृत सरोवर के आस-पास जरुरत मुताबिक नीम, पीपल, कटहल, जामुन, बरगद, सहजन, पाकड़, महुआ आदि के पौधे लगाए जाएंगे। पौधों की सुरक्षा के लिए फेंसिंग लगाई जाएंगी। अमृत सरोवर के विकास के लिए उन गांव को वरीयता दी जाएगी जहां स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व शहीदों के गांव है। सरोवरों के भूमि पूजन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, वरिष्ठ नागरिकों को आमंत्रित किया जायेगा। सरोवर के पास तिरंगा झंडा रोहण की व्यवस्था भी होगी जिससे राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर गांव के लोग झंडारोहण का कार्यक्रम कर सके।

15 अगस्त तक अमृत सरोवर का काम होगा पूरा
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि सरोवर में वाकिंग पथ और बेंच लगाया जाएगा। जिससे राहगीर और स्थानीय लोग आराम कर सके। सरोवर में साफ पानी ही एकत्र हो इसके लिए प्रत्येक अमृत सरोवर के इनलेट में सिल्ट चैम्बर बनाया जाएगा। जरूरत के मुताबिक सरोवरों को करीब 2 मीटर गहरा करना होगा। यहां रोशनी की भी पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी जिससे रात में लोग सरोवर के किनारे बैठ कर आनंद उठा सके। सौंदर्यीकरण का काम सीएसआर फंड से करने की योजना है। 15 अगस्त 2022 तक अमृत सरोवर के विकास का काम पूरा होना है।

कानपुर: मामूली बात पर विवाद के बाद आरोपियों ने दारोगा को कुत्ते से कटवाया, पुलिस कप्तान से हुई शिकायत

ताजमहल में जगतगुरु परमहंस को रोके जाने पर हाईकोर्ट में दाखिल हुई याचिका, प्रवेश के साथ रखी गईं कई मांग

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर