पीएम की अपील- 21 दिन तक 9 गरीब परिवारों की मदद करें, नवरात्रि में यही मां की आराधना; बच्चोंं के भी हुए मुरीद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी संसदीय सीट वाराणसी के लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की। लॉकडाउन के बाद मोदी ने पहली बार जनता से बात की।

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी संसदीय सीट वाराणसी के लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की। लॉकडाउन के बाद मोदी ने पहली बार जनता से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा, महाभारत का युद्ध 18 दिन में जीता गया था। वहीं, कोरोना के खिलाफ पूरा देश जो युद्ध लड़ रहा है वो 21 दिन चलेगा। हमारा उद्देश्य इस युद्ध को 21 दिन में जीतना है। इस दौरान उन्होंने लोगों के सवालों का भी जवाब दिया। पीएम मोदी से जब पूछा गया कि इस लॉकडाउन में गरीबों का क्या होगा तो पीएम मोदी ने जवाब में कहा कि 21 दिन तक हर व्यक्ति 9 गरीब परिवारों की मदद करे, नवरात्रि में इससे बड़ी मां की आराधना कुछ नहीं होगी।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि काशी का सांसद होने के नाते मुझे ऐसे समय में आपके बीच होना चाहिए था, लेकिन आप यहां दिल्ली में जो गतिविधियां हो रही हैं, उससे भी परिचित हैं। यहां की व्यस्तता के बावजूद मैं वाराणसी के बारे में निरंतर अपने साथियों से अपडेट ले रहा हूं।  

Latest Videos

'अहम भूमिका निभा रही बच्चों की सेना'
पीएम मोदी ने कहा, मैंने यह नोटिस किया है कि हमारे बच्चों की सेना इस युद्ध में अहम भूमिका निभा रही है। वे अपने परिजनों को बता रहे हैं कि क्या करना है या क्या नहीं। कैसे हाथ धोने हैं। किन चीजों का ध्यान रखना है। कुछ लोग अपने बच्चों के ऐसे वीडियो भी शेयर कर रहे हैं। मैंने कुछ देखे हैं, एक या दो दिन में मैं उन्हें आपके साथ शेयर करूंगा।

'देश के लिए खुद को खपाने वालों का सम्मान होना चाहिए'
उन्होंने कहा- आपने देखा होगा, बीते कुछ वर्षों में एक परंपरा शुरू हुई है कि एयरपोर्ट पर जब लोग फौज के जवानों को देखते हैं तो उनके सम्मान में खड़े हो जाते हैं, कुछ लोग तालियां भी बजाते हैं। ये आभार प्रकट करने का तरीका हमारे संस्कारों में दिनों बढ़ना ही चाहिए। हमारे समाज में ये संस्कार दिनों-दिन प्रबल हो रहा है, कि जो देश की सेवा करते हैं, जो देश के लिए खुद को खपाते हैं, उनका सार्वजनिक सम्मान भी होते रहना चाहिए। 

'सब कुछ अच्छा होगा, ये कहना धोखा देने जैसा'
मोदी ने कहा, जो तकलीफें आज हम उठा रहे हैं, जो मुश्किल आज हो रही है, उसकी उम्र फिलहाल 21 दिन ही है। लेकिन अगर कोरोना का संकट समाप्त नहीं हुआ, इसका फैलना नहीं रुका तो कितना ज्यादा नुकसान हो सकता है, इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। ऐसे में जब देश के सामने इतना बड़ा संकट हो, पूरे विश्व के सामने इतनी बड़ी चुनौती हो, तब मुश्किलें नहीं आएंगी, सब कुछ अच्छा होगा, ये कहना अपने साथ धोखा करने जैसा होगा।

'दुनिया में 1 लाख लोग ठीक हो चुके'
पीएम ने कहा- आप ये भी ध्यान रखिए कि कोरोना से संक्रमित दुनिया में 1 लाख से अधिक लोग ठीक भी हो चुके हैं और भारत में भी दर्जनों लोग कोरोना के शिकंजे से बाहर निकले हैं। कल तो एक खबर में देख रहा था कि इटली में 90 वर्ष से ज्यादा आयु की माताजी भी स्वस्थ हुई हैं। लेकिन हां, नागरिक के रूप में हमें अपने कर्तव्य करते रहना चाहिए, हमें सोशल डिस्टेंसिंग पर ध्यान देना चाहिए। हमें घर में रहना चाहिए और आपस में दूरी बनाए रखना चाहिए। कोरोना जैसी महामारी से दूर रहने का अभी यही एकमात्र उपाय है। 

व्हॉट्सएप पर ले सकते हैं कोरोना की सही जानकारी
पीएम मोदी ने कहा- वैसे मैं आपको ये भी जानकारी देना चाहता हूं कि  कोरोना से जुड़ी सही और सटीक जानकारी के लिए सरकार ने Whatsapp के साथ मिलकर एक हेल्पडेस्क भी बनाई है। लोग सही जानकारी लेने के लिए 9013151515 पर व्हॉट्सएप के जरिए जुड़ सकते हैं।

पीएम ने काशी के लोगों में भरा जोश
पीएम नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों से कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि 21 दिन में हमे कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई को जीतना है। इसमें काशी वासियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। संकट की इस घड़ी में काशी सबका मार्गदर्शन कर सकती है। काशी का तो अर्थ ही है शिव। इस संकट के समय में काशी के लोग पूरी दुनिया को सीख दे सकते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts