इस कारण काशी के लोगों से ही PM मोदी ने की बात, खुद किया इसलिए ये वाट्सएप नंबर साझा

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि संकट के समय में सफेट कपड़ों में दिख रहे लोग ईश्वर का रूप हैं। ये डॉक्टर हमें बचा रहे हैं। उन्होंने एक काशी के एक व्यापारी के सवाल के जवाब देते हुए कहा कि कोरोना वायरस न हमारी संस्कृति को और न हमारे संस्कार को मिटा सकता है। कोरोना का जवाब देने का सबसे सटीक उपाय करुणा है।

Ankur Shukla | Published : Mar 25, 2020 1:00 PM IST

वाराणसी (Uttar Pradesh) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों से मुखातिब हुए। पीएम ने कहा कि कोरोना से जुड़ी सही और सटीक जानकारी के लिए सरकार ने वाट्सएप के साथ मिलकर एक हेल्पडेस्क भी बनाई है। अगर आपके पास वाट्सएप की सुविधा है तो आप इस नंबर 9013151515 पर 'नमस्ते' खिलकर भेजेंगे तो आपको उचित जवाब मिलना शुरू हो जाएगा। इस दौरान पीएम ने कहा कि काशी का सांसद होने के नाते मुझे ऐसे समय में आपके बीच होना चाहिए था। लेकिन, आप यहां दिल्ली में जो गतिविधियां हो रही हैं, उससे भी परिचित हैं। यहां की व्यस्तता के बावजूद मैं वाराणसी के बारे में निरंतर अपने साथियों से अपडेट हूं। 
 
सफेद कपड़ों में दिख रहे लोग ईश्वर का रूप
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि संकट के समय में सफेट कपड़ों में दिख रहे लोग ईश्वर का रूप हैं। ये डॉक्टर हमें बचा रहे हैं। उन्होंने एक काशी के एक व्यापारी के सवाल के जवाब देते हुए कहा कि कोरोना वायरस न हमारी संस्कृति को और न हमारे संस्कार को मिटा सकता है। कोरोना का जवाब देने का सबसे सटीक उपाय करुणा है।

करूणा से दे सकते हैं कोरोना का जवाब
पीएम मोदी ने कहा कि हम करुणा से कोरोना को जवाब दे सकते हैं। हम संकट के इस समय में गरीबों के साथ करुणा दिखा सकते हैं। हम संकल्प लें कि अगले 21 दिन तक हम नौ गरीब परिवारों को पालने की जिम्मेदारी लें तो यह नवरात्रि सफल हो जाएगी। इसके साथ हम पशुओं का भी ध्यान दें।  

Share this article
click me!