राम मंदिर पर योगी के मंत्री का बयान-SC का जो फैसला आएगा, हम अयोध्या पहुंच कराएंगे वो काम

उन्होंने कहा, सुप्रीम कोर्ट यह नहीं चाहती है कि कोई पक्ष बाद में कहे कि उसको मौका नहीं दिया गया। इसीलिए शनिवार को भी सुनवाई करना शुरू कर दी है। मुझे पूर्ण विश्वास है जो लक्ष्य माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने निर्धारित कर दिया होगा।

Asianet News Hindi | Published : Sep 18, 2019 12:47 PM IST / Updated: Sep 18 2019, 06:31 PM IST

अमेठी (Uttar Pradesh). दो दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा ने राम मंदिर निर्माण (ram mandir) को लेकर कहा, कोर्ट का जो फैसला आएगा। उसके क्रियान्वयन कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। हम पूरी तरह से अयोध्या पहुंचकर वह कार्य कराएंगे। सुप्रीम कोर्ट (supreme court) की मंशा साफ है, वह तेजी से इस पर निर्णय लेना चाहती है। 

अच्छी खबर लेकर आएगा सुप्रीम कोर्ट का फैसला
उन्होंने कहा, सुप्रीम कोर्ट यह नहीं चाहती है कि कोई पक्ष बाद में कहे कि उसको मौका नहीं दिया गया। इसीलिए शनिवार को भी सुनवाई करना शुरू कर दी है। मुझे पूर्ण विश्वास है जो लक्ष्य माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने निर्धारित कर दिया होगा। उस दिन वह निर्णय आएगा और हम सब के लिए एक अच्छी खबर लेकर आएगा। जैसा हम सब और देशवासी सोचते हैं।

योगी सरकार में हुआ अमेठी का विकास
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, हमारी सरकार ही इनीशिएटिव ले रही है जो चीज पहले नहीं थी। उसे बनाया जा रहा है। अमेठी में जिलाधिकारी का दफ्तर नहीं था, कप्तान का दफ्तर नहीं था, डीएफओ का दफ्तर नहीं था। यह सब दफ्तर होने चाहिए थे। जो बड़े लोग पहले सरकार चला रहे थे, जिनकी केंद्र में भी सरकार थी। यहां भी उनकी सरकार थी, जिन्हें जनता ने हरा दिया। लोग उनके बारे में समझ गए थे कि वो काम करने वाले नहीं हैं। हम काम करने वाले लोग हैं। इस दौरान मोहसिन रजा ने योगी सरकार के 2 वर्ष 6 माह पूरे होने पर सरकार द्वारा अमेठी में किए गए विकास कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। जिसमें अमेठी में 274 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया, जिनकी लागत 67289.74 लाखों रुपए थी।

मोहसिन रजा ने कहा, यूपी सरकार के 2 वर्ष 6 महीने पूरे हुए। इस दौरान कोई भी दंगे नहीं हुए। सुरक्षा की दृष्टि से यूपी शांत है। सभी त्यौहार पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के सहयोग से शान्ति पूर्ण ढ़ग से निपटा। हम प्रशासन को बधाई देते हैं।

Share this article
click me!