फेसबुक से शुरू हुई प्रेम कहानी का रूह कंपाने वाला अंत, CRPF कर्मी की पत्नी 5 दिन बाद हार गई जिंदगी की जंग

यूपी के जिले मुरादाबाद में फेसबुक से शुरू हुई प्रेम कहानी का रूह कंपाने वाला अंत हो गया। दोस्ती के बाद दोनों ने शादी की लेकिन युवक ने पत्नी पर डीजल डालकर जिंदा जला दिया। सीआरपीएफ कर्मी की पत्नी पांच दिन बाद जिंदगी की जंग हार गई।  

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के जिले मुरादाबाद के मैनाठेर थाना इलाके में बीते 24 अक्टूबर को डीजल डालकर जलाई गई सीआरपीएफ कर्मी की पत्नी जिंदगी की जंग हार गई। मृतका ने दिल्ली के सफरदरगंज अस्पताल में शनिवार को दम तोड़ दिया। उसकी मौत से पहले पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा था। महिला की मौत के मामले में उसके ससुराल वाले फरार है। पुलिस उन सभी की तलाश कर रही है।

शादी के बाद से महिला को दहेज के लिए कर रहे थे प्रताड़ित
दरअसल दिल्ली के निहाल विहार थाना क्षेत्र के मोहल्ला छज्जूमल कॉलोनी नागलोई निवासी निगहत ने करीब दो साल पहले मैनाठेर के गांव नानकार निवासी इंतजार हुसैन से प्रेम विवाह किया था। दोनों की मुलाकात फेसबुक में हुई और दोस्ती के बाद प्यार में बदल गई। इंतजार हुसैन सीआरपीएफ में कार्यरत है। मृतक निगहत की मां शाहिन ने 25 अक्टूबर को मैनाठेर थाने में तहरीर दी थी। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि उसकी बेटी को पति और उसके परिवार के लोग शादी के बाद से ही दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। कई बार पंचायत होने के बाद भी आरोपियों ने बेटी पर अत्याचार कम नहीं किया था।

Latest Videos

महिला की मां की शिकायत पर दर्ज हुआ केस
मृतका की मां का आरोप है कि 24 अक्टूबर को पति और अन्य ससुराल के लोगों ने मिलकर निगहत को कमरे में बंधक बना लिया और मारने पीटने के बाद उसके ऊपर डीजल डालकर आग लगा दी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी पति इंतजार हुसैन, ससुर जर्जार, सास आसमा, ननद नजमा, नंदोई हारुन, जेठ इंतकाब और जेठानी शाहिन के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, मारपीट और जानलेवा हमले का केस दर्ज किया गया था। वहीं मुरादाबाद से गंभीर हालत में निगहत को दिल्ली रेफर कर दिया गया था पर शनिवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इसकी पुष्टि परिवार समेत पुलिस ने भी की है।

युवक शादी के लिए करना लगा था मना
शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी पति इंतजार हुसैन को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था और उसके बाद उसको जेल भेज दिया गया था। निगहत और इंतजार हुसैन के बीच फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई थी। आरोपी पति ने मृतका निगहत को शादी करने का झांसा दिया था लेकिन बाद में इंतजार हुसैन ने शादी करने से इनकार कर दिया था। ऐसा बताया जा रहा है कि निगहत की ओर से पुलिस से शिकायत की गई थी। इसी के बाद इंतजार शादी करने को तैयार हुआ था।

अयोध्या राम मंदिर निर्माण में लगाए जा रहे पत्थरों पर की जा रही है बारकोडिंग, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

अब रामलला की मुख्य तीन आरती में शामिल हो सकेंगे भक्त, जानिए कितना बढ़ाया गया दर्शन करने का टाइम

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
झांसी: शॉर्ट सर्किट ने अस्पताल को बनाया श्मशान, जिंदा जले 10 बच्चे
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde