सोनाक्षी सिन्हा पर लगे इस आरोप की जांच करेगी यूपी पुलिस, मुंबई ट्रांसफर नहीं होगा केस

फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा से कार्यक्रम में परफार्मेंस के लिए करार किया था। इसके लिए प्रमोशनल वीडियो भी जारी किया। सोनाक्षी सिन्हा ने कार्यक्रम में आने के लिए अगल-अलग किश्त में 29.92 लाख रुपये का भुगतान लिया, लेकिन नहीं आई थीं।

मुरादाबाद (Uttar Pradesh)। दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा समेत पांच लोगों के खिलाफ चल रहे धोखाधड़ी मामला अब मुंबई पुलिस को ट्रांसफर नहीं होगा। इस मामले की विवेचना मुरादाबाद की ही पुलिस करेगी। एसएसपी ने मामला की जांच सीओ कटघर पूनम सिरोही को सौंपकर पूरे मुकदमे की पड़ताल करके कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि विवेचक एसएसआई विजेंद्र सिंह ने इस विवेचना को मुंबई ट्रांसफर करने के लिए हलफनामा दाखिल कर दिया था। इसके बाद पीड़ित ने हाईकोर्ट के आदेश के साथ एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया था। मामला मुंबई ट्रांसफर होने पर जान को खतरा बताया था।
 

पैसा लेने के बाद भी नहीं आई थी दबंग गर्ल
कटघर थाना क्षेत्र के शिवपुरी निवासी कार्यक्रम आयोजक प्रमोद शर्मा ने पिछले साल सितंबर में दिल्ली में कार्यक्रम आयोजित किया था। इसमें टेलेंट फुलऑन और एक्सीड एंटरटेनमेंट कंपनी के माध्यम से फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा से कार्यक्रम में परफार्मेंस के लिए करार किया था। इसके लिए प्रमोशनल वीडियो भी जारी किया। सोनाक्षी सिन्हा ने कार्यक्रम में आने के लिए अगल-अलग किश्त में 29.92 लाख रुपये का भुगतान लिया। आरोप है कि सोनाक्षी सिन्हा ने तय तारीख की सुबह फोन कर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्लेन का दूसरा टिकट कराया था। इसके बाद भी सोनाक्षी सिन्हा नहीं आईं। 

Latest Videos

दर्शकों ने की थी पिटाई
कार्यक्रम निरस्त होने पर दर्शकों ने आयोजक प्रमोद शर्मा की पिटाई कर दी। इस सब में प्रमोद शर्मा को करीब 90 लाख का नुकसान हुआ। आरोप है कि रुपये वापस मांगने पर धमकी दी गई। उन्होंने 22 फरवरी को कटघर थाने में सोनाक्षी सिन्हा और टेलेंट फूलऑन व एक्सीड एंटरटेनमेंट कंपनी के पांच लोगों पर धोखाधड़ी में मुकदमा दर्ज कराया। 

विवेचना के बहाने होटल आईं थी सोनाक्षी
कटघर थाने के तत्कालीन एसएसआइ अजयपाल सिंह ने मामले की विवेचना शुरू की थी। उन्होंने बयान के लिए सोनाक्षी को बुलाया तो किसी को भनक तक नहीं लगी। विवेचना के बहाने होटल आईं सोनाक्षी के साथ फोटो खिंचवाने के बच्चों को भी मिलवाने ले गए थे।  बाद में यह विवेचना एसएसआई विजेंद्र सिंह को मिली। उन्होंने इस विवेचना को मुंबई ट्रांसफर करने के लिए हलफनामा दाखिल कर दिया था।

मुंबई केस ट्रांसफर करने पर है जान को खतरा
बाद में यह विवेचना एसएसआई विजेंद्र सिंह को मिली। उन्होंने इस विवेचना को मुंबई ट्रांसफर करने के लिए हलफनामा दाखिल कर दिया। पीडि़त प्रमोद शर्मा ने बुधवार को एसएसपी से मुलाकात की। मामले में चार्जशीट दाखिल करने और विवेचना मुरादाबाद पुलिस से ही कराने की मांग की। मामला मुंबई ट्रांसफर होने पर जान को खतरा बताया है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat