मुरादाबाद में एक टीचर ने कैसे सिर्फ 30 हजार में बेच दी क्लास, जानिए क्या कह रहा गांव का प्रधान?

यूपी के मुरादाबाद जिले में प्राथमिक स्कूल के अध्यापक ने विद्यालय में बने एक अतिरिक्त कक्ष को तीस हजार रुपए में बेच डाला था। इस बात की शिकायत गांव के प्रधान ने की। जिसके बाद जांच में टीचर के खिलाफ की गई शिकायत सही पाई गई।

Asianet News Hindi | Published : Aug 5, 2022 2:54 AM IST / Updated: Aug 05 2022, 08:32 AM IST

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के जिले मुरादाबाद में कुंदरकी विकास खंड क्षेत्र के गांव पीतपुर नैयाखेड़ा में तैनात अध्यापक मुजाहिद हुसैन ने सरकारी स्कूल में बने एक अतिरिक्त कक्ष को ही बेच डाला। इतना ही नहीं जिस व्यक्ति ने उसे खरीदा तो उसने तुड़वा भी दिया। टीचर ने इस कक्ष को तीस हजार रुपए में बेचा। जिसके बाद प्रधान ने अध्यापक के खिलाफ एक्शन लेते हुए शिकायत की। शिकायत होने पर जांच करने पहुंचे खंड अधिकारी ने भी शिकायत सही पाई और इसकी रिपोर्ट बीएसए को भेज दी है।

प्रधान का अध्यापक से इस बात को लेकर हुआ था विवाद 
बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विद्यालय में मुजाहिद हुसैन अध्यापक हैं। विद्यालय में साल 2010 में एक अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कराया गया था। जिसे मुजाहिद हुसैन ने क्षेत्र के एक व्यक्ति को 30 हजार रुपये में बेच दिया। जिसे खरीदने वाले व्यक्ति ने तुड़वा भी दिया। इसके अलावा टीचर पर यह भी आरोप है कि अध्यापक मुजाहिद ने इस कक्ष बाद विद्यालय के एक दूसरे कक्ष का भी सौदा करने लगा। इसी बात को लेकर उसका गांव के प्रधान से विवाद हो गया। प्रधान ने इसकी शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी से कर दी।

Latest Videos

कक्ष बेचने के अलावा अध्यापक पर प्रधान ने लगाए ये आरोप 
प्रधान की शिकायत के बाद गुरुवार को खंड शिक्षा अधिकारी विष्णु ने गांव में पहुंचकर मामले की जांच की। जिसमें अध्यापक के खिलाफ आरोप सही पाए गए। इसी के आधार पर खंड शिक्षा अधिकारी ने अपनी जांच रिपोर्ट बीएसए बुद्धप्रिय को भेज दी है। कक्षों को बेचने के अलावा प्रधान ने आरोप यह भी लगाया है कि अक्सर विद्यालय से गायब रहते है। इस मामले में बीएसए बुद्धप्रिय का कहना है कि खंड शिक्षा अधिकारी को अध्यापक मुजाहिद हुसैन द्वारा 30 हजार रुपए में विद्यालय का एक कक्ष एक व्यक्ति को बेच देने की शिकायत मिली थी। उसके बाद उन्होंने जांच के बाद रिपोर्ट बीएसए कार्यालय में भेजी है, लेकिन विभागीय कार्य की वजह से गुरुवार को जिले से बाहर गया था। शुक्रवार को जांच रिपोर्ट के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

धमाके में 3 बहनों की बेरहमी से हुई थी मौत, ATS की टीम ने पिता-पुत्र को किया गिरफ्तार, जानिए असल वजह

Share this article
click me!

Latest Videos

नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद 7 दिन में ही पैदा हो गए 100 'नसरल्लाह' । Nasrallah
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर