रामपुर के युवक ने नेपाली किशोरी से निकाह कर कई बार किया उसका सौदा, काउंसिलिंग में सामने आया दर्दनाक सच

Published : Jun 10, 2022, 02:09 PM IST
रामपुर के युवक ने नेपाली किशोरी से निकाह कर कई बार किया उसका सौदा, काउंसिलिंग में सामने आया दर्दनाक सच

सार

रामपुर के एक युवक ने नेपाली किशोरी से निकाह के बाद कई बार बेंचा। मामले को लेकर किशोरी ने बाल कल्याण समिति के सामने पूरी दास्तां बताई। इस वाकया को सुनकर अधिकारी भी दंग रह गए। 

मुरादाबाद: नेपाली किशोरी से निकाह के बाद रामपुर के युवक द्वारा उसे बेचे जाने का मामला सामने आया है। आरोपी ने उसे मुरादाबाद के भी एक युवक के हाथों तीस हजार रुपए में बेंच दिया। हालांकि जब किशोरी पुलिस के पास पहुंची तो सारा मामला खुलकर सामने आया। मामले में बाल कल्याण समिति की ओर से काउंसिलिंग की गई तो सारी हकीकत निकलकर सामने आ गई। मामले में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसी के साथ एक युवक को भी हिरासत में लिया गया है। 

बाल कल्याण समिति के सामने किशोरी ने बताया पूरा सच
प्राप्त जानकारी के अनुसार किशोरी थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में लावारिस हालत में मिली थी। पुलिस ने किशोरी का मेडिकल करवाने के बाद उसे बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया। इस दौरान पहले तो किशोरी ने कुछ नहीं कहा। लेकिन जब उसकी काउंसिलिंग हुई तो उसने सभी के सामने अपना दर्द बयां किया। किशोरी के द्वारा बताया गया कि उसके माता-पिता ने रामपुर निवासी इरफान से उसका निकाह करवाया था। वह आए दिन उसके साथ मारपीट करता था। इरफान ने दिल्ली के असलम को उसे तीस हजार रुपए में बेंच दिया। इसके बाद कई बार उसे बेंचा गया। 

दूतावास से भी की गई मानव तस्करी की शिकायत

मामले में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमित कौशल की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। इसी के साथ पुराने आरटीओ ऑफिस निवासी नाजिम को भी पकड़ लिया गया। उससे टीम लगातार पूछताछ कर रही है। मामले को लेकर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष की ओर से बताया गया कि किशोरी को लेकर नेपाल के दूतावास से भी मानव तस्करी मामले को देखने वाले अधिकारी से बात हुई है। इस मामले को पूरी तरह से गंभीरता से लिया गया है। जल्द ही नेपाली दूतावास की टीम किशोरी के बारे में जानकारी जुटाने के लिए मुरादाबाद आएंगी। वहीं इस बीच पुलिस भी मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। 

बच्चों के बीच बढ़ रहा लोकप्रियता का ग्राफ, 'टाफी बाबा' के नाम से मशहूर हो रहे सीएम योगी

पति और बेटों ने मां को पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट, प्रेमी की भी कर दी हत्या

बेटे की जिद के आगे झुक गया पिता, गेम खेलने के लिए कर्ज पर दिलाया 55 हजार का मोबाइल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: लखनऊ में 22 जनवरी को ठंड या धूप? जानिए मौसम का पूरा अपडेट
Prayagraj Weather Today: 22 जनवरी को कैसा रहेगा प्रयागराज का मौसम?