यूपी में 17 राज्यों से ज्यादा जमाती हैं कोरोना पॉजिटिव, बढ़ी योगी सरकार की परेशानी

वाराणसी प्रशासन ने कहा है कि जो भी लोग निजामुद्दीन के तब्लीगी जमात में शामिल होकर आए हैं। अथवा उनके संपर्क में आए हैं या जिनमें कोरोना के कोई भी लक्षण हों, वह 24 घंटे के अन्दर अपनी चिकित्सीय जांच के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी के समक्ष स्वयं प्रस्तुत हों। अस्पताल में जाकर जांच करा लें।

लखनऊ (Uttar Pradesh) । यूपी में कोरोना तेजी से फैल रहा है। लॉक डाउन के बाद भी यूपी की हालत खराब हो गई है। माना जा रहा है कि इसके मुख्य कारण जमाती हैं, क्योंकि ताजा आंकड़ों पर नजर करें तो यहां संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 439 तक पहुंच गई है। इनमें 248 जमाती है। बात अगर संक्रमित जमातियों की करें तो यह संख्या 17 अन्य राज्यों के कुल संक्रमितों की संख्या से ज्यादा है। अब तक 8671 लोगों को क्वारैंटाइन किया गया है। इनमें से सबसे ज्यादा संक्रमित 92 मरीज आगरा के हैं।

24 घंटे में कराए जांच, नहीं तो होगी कार्रवाई
वाराणसी प्रशासन ने कहा है कि जो भी लोग निजामुद्दीन के तब्लीगी जमात में शामिल होकर आए हैं। अथवा उनके संपर्क में आए हैं या जिनमें कोरोना के कोई भी लक्षण हों, वह 24 घंटे के अन्दर अपनी चिकित्सीय जांच के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी के समक्ष स्वयं प्रस्तुत हों। अस्पताल में जाकर जांच करा लें। ऐसा न करने पर उसके खिलाफ महामारी अधिनियम 1897 की धारा (2), (3), (4) एवं उत्तर प्रदेश महामारी कोविड-19 विनियमावली, 2020 के प्राविधानों के तहत कठोर कार्रवाई की 

Latest Videos

किस राज्य में कितने कोरोना संक्रमित
उत्तर प्रदेश-248
ओडिशा-50
उत्तराखंड-35
असम-29
हिमाचल प्रदेश-28
चंडीगढ़-19
छत्तीसगढ़-18
लद्दाख-15
झारखंड-17
अंडमान-निकोबार-11
गोवा-7
पुडुचेरी-7
मणिपुर-2
त्रिपुरा-2
अरुणाचल प्रदेश-1
दादरा-1
नगर हवेली-1
मिजोरम- 1

आगरा में बढ़ रही मरीजों की संख्या
आगरा में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। वर्तमान समय में आगरा में कोरोना वायरस के 92 पॉजिटिव मामले हैं। आगरा में आज जिनकी सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें एक 23 वर्षीया महिला तथा दो पुरुष हैं। केजीएमयू में भर्ती दो महिला तथा एक पुरुष की रिपोर्ट भी पॉजिटिव है। जिला प्रशासन ने शहर में 13 हॉट स्पॉट क्षेत्र और बढ़ा दिए हैं। अब इन क्षेत्रों की संख्या 33 हो गई है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina