यूपी में बड़ा फेरबदल आया सामने, एक दर्जन के अधिक आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला

Published : Apr 15, 2022, 10:09 AM IST
यूपी में बड़ा फेरबदल आया सामने, एक दर्जन के अधिक आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला

सार

उत्तर प्रदेश में देर रात आईएएस अधिकारियों के तबादले की लिस्ट सामने आई। गुरुवार देर रात एक दर्जन से अधिक अधिकारियों का तबादला किया गया है। सामने आई लिस्ट में कई अधिकारियों को प्रतीरक्षारत की सूची में भी डाला गया है। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ ने दूसरी बार सत्ता संभालने के बाद गुरुवार देर रात पहला बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया। इस फेरबदल के तहत मेरठ, संभल, सिद्धार्थनगर, देवरिया, रायबरेली, कानपुर देहात के जिलाधिकारी को बदल दिया गया। 

दीपक मीणा को मेरठ की कमान 
फेरबदल में देवरिया, रायबरेली और मेरठ के जिलाधिकारी को हटाने के साथ ही उन्हें प्रतीक्षारत कर दिया गया। जबकि कई जिलों के डीएम को दूसरी जगह की कमान सौंपी गई। जारी की गई सूची के अनुसार सिद्धार्थनगर के जिलाधिकारी दीपक मीणा को मेरठ की कमान सौंपी गई। जबकि संभल के जिलाधिकारी संजीव रंजन को जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर बनाया गया। 

नेहा जैन बनी जिलाधिकारी कानपुर देहात 
नगर आयुक्त मेरठ मनीष बंसल को डीएम संभल बनाया गया है। वहीं देवरिया डीएम रहे आशुतोष निरंजन को हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया गया। जबकि नेहा जैन को जिलाधिकारी कानपुर देहात बनाया गया है। वहीं कानपुर देहात के जिलाधिकारी जेपी सिंह को देवरिया का डीएम बनाया गया है। जिलाधिकारी मेरठ बालाजी को प्रतीक्षारत कर दिया गया है। जबकि विशेष सचिव आवास माला श्रीवास्तव को जिलाधिकारी रायबरेली बनाया गया है। वहीं जिलाधिकारी रायबरेली वैभव श्रीवास्तव को भी प्रतीक्षारत किया गया है। 

लंबे समय से लग रहे कयास 
योगी सरकार 2.0 के शपथग्रहण के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि जल्द ही कई जिलों के जिलाधिकारियों को हटाया जा सकता है। हालांकि शपथग्रहण के बाद नवरात्रि औऱ रामनवमी के त्यौहार के मद्देनजर यह लिस्ट आने में विलंब हुआ। गुरुवार देर रात लिस्ट जारी की गई। इस लिस्ट में कई जनपदों के नाम ऐसे भी शामिल हैं जिनको लेकर पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे। हालांकि देर रात आई इस लिस्ट में कुछ नाम चौंकाने वाले भी सामने आए हैं। 

नोएडा में अनियंत्रित कार लेकर नाले में जा गिरा नशे में धुत युवक, घायल हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती

13 साल पुरानी लव मैरिज का हुआ दर्दनाक अंत, शराब के कारण हुए विवाद में पत्नी ने मारा चाटा तो पति ने की हत्या

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी की सड़कों पर आएगा तकनीक का ‘सुपर मॉडल’! योगी सरकार का बेस्ट रोड सेफ्टी प्लान
स्टार्टअप इंडिया की नई धड़कन बना उत्तर प्रदेश, जानिए क्या है CM योगी का मूल मंत्र