UP में बीते 24 घंटे में बढ़े एक हजार से ज्याद केस, 4228 नए संक्रमित मिले

उत्तर प्रदेश में गुरुवार को 3121 नए संक्रमित मिले थे तो शुक्रवार को इनकी संख्या 4228 तक पहुंच गई है। इसी के साथ ही अब एक्टिव केस बढ़कर 12327 हो गए हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की मौत हुई है। प्रदेश में कुल 12327 एक्टिव केस में से 11959 संक्रमित होम आइसोलेशन यानि घर पर ही इसके संक्रमण से उबरने के प्रयास में हैं। 

लखनऊ: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण की तीसरी लहर दोगुनी गति से प्रसार तेज कर रही है। प्रदेश में एक्टिव केस 12 हजार से अधिक होने के साथ ही बीते 24 घंटे में 4228 नए संक्रमित मिले हैं। सरकार के हजार से अधिक एकिटव केस (Active Case) वाले जिलों में सख्ती बढ़ाने के बाद भी संक्रमण की गति बढ़ती ही जा रही है।

एक्टिव केस बढ़कर 12327 
उत्तर प्रदेश में गुरुवार को 3121 नए संक्रमित मिले थे तो शुक्रवार को इनकी संख्या 4228 तक पहुंच गई है। इसी के साथ ही अब एक्टिव केस बढ़कर 12327 हो गए हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की मौत हुई है। प्रदेश में कुल 12327 एक्टिव केस में से 11959 संक्रमित होम आइसोलेशन यानि घर पर ही इसके संक्रमण से उबरने के प्रयास में हैं। इसी अवधि में 21 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। अब तक 16 लाख 88 हजार 224 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में यूपी की रिकवरी दर 98 फीसदी है।

Latest Videos

कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर के गति पकडऩे के साथ ही पॉजिटिविटी रेट बढ़ रहा है। जनवरी के बीते छह दिनों में यह 1.04 प्रतिशत था और अब बढ़कर 1.93 प्रतिशत हो गया है। गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद और लखनऊ के बाद अब मेरठ में भी एक्टिव केस की संख्या हजार के पार पहुंच गई है। अब मेरठ में भी कोविड की गाइडलाइन के अनुसार सख्ती की जाएगी।

जानिए यूपी के जिलों का हाल
गौतम बुद्ध नगर में 2404, गाजियाबाद में 1767, लखनऊ में 1718, और मेरठ में 1207 एक्टिव केस हैं। शुक्रवार को गौतम बुद्ध नगर में 721, गाजियाबाद में 607, लखनऊ में 577, मेरठ में 411, वाराणसी में 224, आगरा में 169, मुरादाबाद में 157 तथा प्रयागराज में 104 नए संक्रमित मिले हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी