PM मोदी के साथ कार्यक्रम में शामिल होंगी ढाई लाख से अधिक महिलाएं, जानिए क्या हैं विशेष तैयारियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को करीब दो घंटे प्रयागराज में रहेंगे। परेड मैदान में होने वाले समारोह में वह एक लाख स्वयं सहायता समूहों के खाते में करीब 10 अरब रुपये का रिवॉल्विंग फंड ट्रांसफर करेंगे। इसके अलावा कन्या सुमंगला योजना की एक लाख एक हजार लाभार्थियों के खाते में भी राशि ट्रांसफर करेंगे।
 

प्रयागराज:  विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Chunav 2022) से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) महिला शक्ति को सम्मान और सौगात देंगे। मंगलवार को होने वाले पीएम के कार्यक्रम के लिए संगम क्षेत्र स्थित परेड मैदान में मंच पूरी तरह तैयार हो चुका है। प्रधानमंत्री के 21 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम में पूरे प्रदेश की लगभग ढाई लाख महिलाएं शिरकत करेंगी। कार्यक्रम में शामिल होने वाली महिलाओं के लिए अलग-अलग 41 स्कूलों में रुकने की व्यवस्था की गई है। महिलाओं के स्वास्थ्य की निगरानी के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से 41 टीमें गठित की गईं हैं। प्रत्येक टीम में दो स्वास्थ्य कर्मियों को तैनात किया गया है। साथ ही तीन केंद्रों पर एक चिकित्सक को नोडल बनाया गया है, ताकि आवश्यकतानुसार महिलाओं को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें। 

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए रविवार को सीएमओ डॉ. नानक सरन ने सभी चिकित्साधिकारियों (medical officers) के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रही महिलाओं केस्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सभी चिकित्साधिकारियों को विशेष निर्देश दिए। सीएमओ ने बताया कि 20 और 21 दिसंबर को सभी को अलर्ट पर रखा गया है।

Latest Videos

20 से 25 महिलाओं से वार्ता करेंगे पीएम
प्रयागराज दौरे के दौरान प्रधानमंत्री परेड मैदान में 20 से 25 महिलाओं से अलग से वार्ता करेंगे। इसके लिए मुख्य मंच के बगल में ही अलग पंडाल तैयार किया जा रहा है। महिलाओं का चयन किया जा रहा है। उन्हें प्रशिक्षित भी किया जाएगा।

कार्यक्रम स्थल पर थर्मल स्कैनिंग की भी होगी व्यवस्था
सभी केंद्रों पर महिलाओं की कोविड जांच और कोविड टीकाकरण की व्यवस्था भी रहेगी। जांच की व्यवस्था सोमवार को दोपहर एक बजे से रात 8 बजे तक होगी। कार्यक्रम स्थल पर भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से 8 टीमें तैनात रहेंगी, जिससे आकस्मिक  स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा किया जा सके। कार्यक्रम स्थल पर थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था भी की गई है।

अधिकारियों की शुरू हुई कोरोना जांच
सीएमओ डॉ. नानक सरन ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए सभी अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों की कोरोना की आरटीपीसीआर जांच की जा रही है। 20 दिसंबर तक जांच की प्रक्रिया पूरी की जानी है। साथ ही जिन महिलाओं को कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा करना है, उनकी भी आरटीपीसीआर जांच की जाएंगी।

 

शनिवार को शाहजहांपुर आएंगे PM Modi, गंगा एक्सप्रेस-वे का करेंगे शिलान्यास

अगले 10 दिनों में PM मोदी के यूपी में लगे चार दौरे, विधानसभा चुनाव में डालेंगे बड़ा असर

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस