सूखे तालाब में मां और उसकी दो मासूम बेटियों का शव ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी गई। तीनों को साड़ी के पल्लू से गला दबाकर मारा गया था। मारने के बाद शव को सूखे तालाब में फेंका गया था। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की और पति तथा देवर को हिरासत में ले लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
उन्नाव(Uttar Pradesh). उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में ट्रिपल मर्डर से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। गांव के ही एक सूखे तालाब में मां और उसकी दो मासूम बेटियों का शव ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी गई। तीनों को साड़ी के पल्लू से गला दबाकर मारा गया था। मारने के बाद शव को सूखे तालाब में फेंका गया था। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की और पति तथा देवर को हिरासत में ले लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
मामला उन्नाव जिले के औरास थाना क्षेत्र के सुभानखेड़ा टिकरा गांव गांव का है। यहां से मंगलवार की सुबह ग्रामीण गुजरे तो उन्हें तालाब में तीन शव दिखाई दिए। तुरंत मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। एक साथ ट्रिपल मर्डर की बात सुनते ही पुलिस भी स्तब्ध रह गई। सूचना पर पुलिस तुरंत गांव पहुंची और शवों को बाहर निकलवाया। उनके पहचान गांव के ही अनंतू राम के पत्नी सरोजिनी व बेटी शिवानी(7) और रोशनी(5) के रूप में हुई तीनों के गले अलग-अलग साड़ी के पल्लू से कसे हुए थे। पुलिस ने शवों की शिनाख्त होने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की छानबीन की जा रही है।
पति व देवर को हिरासत में लेकर शुरू हुई पूछताछ
घटना के बाद से ही पुलिस प्रथम दृष्टया इस केस में परिवार का ही हांथ मान रही है। पुलिस ने मृतका के पति व देवर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है। हांलाकि पुलिस सारे पहलुओं पर जांच कर रही है।मृतका सरोजिनी की शादी तकरीबन 15 साल पहले अनंतूराम से हुई थी। ग्रामीणों का कहना है कि उनके बीच कभी-कभी कुछ विवाद होता था, लेकिन स्थिति क्या होगी इसका अंदाजा नही था।
कहीं और हत्या कर लाया गया शव
सूचना पर एसपी विक्रांत वीर व एएसपी धवल जयसवाल समेत तीन थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गई। डॉग स्कवायड व फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम को भी मौके पर बुला लिया गया है। पुलिस ने पति व देवर को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल में शुरू की है। पुलिस का मानना है कि तीनों की गलाा दबाकर हत्या की गई और फिर शव वहां लाकर डाल दिए गए, पुलिस परिवार के लोगों का ही हाथ मान रही है और यह भी माना जा रहा है कि हत्या और शव फेकने में एक से अधिक लोग शामिल रहे।