प्रतापगढ़ में घरेलू कलह से तंग आकर एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ कुंए में छलांग लगा दी। जहां पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई जबकि मां और छोटी बेटी को ग्रामीणों ने जीवित बचा लिया
प्रतापगढ़( Uttar Pradesh ). यूपी के प्रतापगढ़ में घरेलू कलह से तंग आकर एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ कुंए में छलांग लगा दी। जहां पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई जबकि मां और छोटी बेटी को ग्रामीणों ने जीवित बचा लिया। लेकिन दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दें की प्रतापगढ़ के फतनपुर थाना क्षेत्र के मेड़ुआडीह निवासी जयसिंह यादव मुंबई में प्राइवेट नौकरी करता है। घर पर उसकी पत्नी रेखा देवी (35) बच्चों व परिवार के अन्य लोगों के साथ रहती थी। बुधवार की देर शाम परिवार के लोगों से उसका किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। रात में परिवार के सदस्य घर से बाहर चले गए। मौका देख अचानक रेखा अपने बड़े बेटे आदर्श (7), बेटी स्वीटी (5) और इसानी (3) को लेकर घर के सामने स्थित कुएं में कूद गई। जिससे पानी में डूबने से आदर्श और स्वीटी की मौत हो गई जबकि मां रेखा और बेटी इसानी को ग्रामीणों ने बाहर निकाल लिया। जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घर में आए दिन होती थी कलह
रेखा का अक्सर उसके परिवार के अन्य लोगों से किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता था। रोज-रोज की कलह से वह तंग आ चुकी थी। ग्रामीणों की मानें तो बुधवार की शाम को भी परिवार के सदस्यों से रेखा की कहासुनी हुई थी। जिसके बाद रेखा ने पति जयसिंह के पास फोन कर विवाद की जानकारी दी।
जयसिंह ने उसे समझाया तो उसकी पति से भी कहासुनी हो गई। फोन कटने के बाद रेखा अपने तीनों मासूम बच्चों के साथ घर के बाहर स्थित कुएं में कूद गई।
होश आने के बाद फिर से कर रही आत्महत्या की कोशिश
प्राथमिक उपचार के बाद रेखा को कुछ देर में होश आ गया। जब उसने अपने दोनों बच्चों के शव को देखा तो बदहवास हो गई। उसने पुलिस को बताया कि रोज-रोज की कलह से तंग आकर उसने आत्महत्या का मन बनाया था लेकिन उसके बाद बच्चों की देखभाल कौन करेगा इसको सोच कर वह बच्चों को भी लेकर कुंए में कूदी थी। उसने फिर से कुंए में कूदने की कोशिश की। लेकिन लोगों व पुलिस ने उसे रोक लिया।
पुलिस निगरानी में रखी गई है महिला
फतनपुर थानाध्यक्ष उमेश कुमार सिंह ने बताया कि रेखा का परिवार के लोगों से विवाद हुआ था। परिवार के लोग अपने कार्यों से घर के बाहर गए तो मौक़ा पाकर रेखा ने बच्चों समेत कुंए में छलांग लगा दी। रेखा को पुलिस की निगरानी में रखा गया है। कुएं से जीवित बची बच्ची का इलाज चल रहा है।