
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश में साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं। देश के सबसे बड़े राज्य में हर पार्टी सत्ता पाना चाहती है। वहीं यूपी की राजनीति में असदुद्दीन ओवैसी ने एंट्री कर प्रदेश की राजनीति का पार सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। चुनाव पास आते ही नेताओंकी जुबानी जंग भी तेज हो गई है। ओवैसी पर पलटवार करते हुए गोरखपुर से भाजपा सांसद और भोजपुरी स्टार रवि किशन ने उन्हें करारा जवाब दिया है। रवि किशन ने कहा कि योगी महाराज जी को छूकर दिखाओ उनके तेज से नष्ट हो जाओगे।
रवि किशन ने ओवैसी को दिया खुला चैलेंज
दरअसल, ओवैसी ने हाल ही में सीएम योगी को 2022 के चुनाव जीतने का चैलेंज दिया था। जिसका पलटवार करते हुए गोरखपुर सांसद ने एक कार्यक्रम के दौरान उवैसी पर तीखा हमला बोला है। रवि किशन ने कहा कि ''ओवैसी सहाब भारतीय जनता पार्टी और यूपी की 24 करोड़ की जनता आपका ये चैलेंज स्वीकार करती है। आप एक बार योगी महाराज जी को क्या हरा पाओगे उनको एक बार छूकर तो देखो पैदल हैदराबाद जाओगे।''
''ढाई घंटे पूजा करते हैं योगी जी..पास जाओगे तो जल जाओगे''
रवि किशन ने आगे कहा कि ''योगी जी एक ब्रह्मचर्य का पालन करने वाले हैं। वह एक सन्यासी हैं और रोज नियम से ढाई घंटे भगवान की आराधना करते हैं। उनके पास जाओगे तो महाराज जी के तेज से जलकर नष्ट हो जाओगे और यहीं से उड़कर सीधे हैदराबाद जाओगे।''
सीएम योगी को ओवैसी ने दिया है ये चैलेंज
बता दें कि कुछ दिन पहले टीवी पर चल रही डिबेट में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि अगले साल होने वाले चुनावों में भाजपा की सत्ता राज्य में नहीं बनने देंगे और ना ही योगी जो मुख्यमंत्री बनने देंगे। यह मेरा योगी जी को सीधा चैलेंज है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।