
बरेली (Uttar Pradesh). केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की बहन फरहत नकवी की फोटो एडिट कर वायरल करने का मामला सामने आया है। यही नहीं, फरहत का आरोप है कि उनकी शिकायत पर पुलिस ने कोई कार्रवाई भी नहीं की। फिलहाल, पुसिस ने 12 लोगों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।
क्या है पूरा मामला
फरहत नकवी ने बताया, उनके मोबाइल नंबर पर लगातार आपत्तिजनक कॉल आ रही है। ऑडियो और वीडियो कॉल में लोग गलत बात कर रहे। उन्हें जानकारी हुई कि उनकी फोटो एडिट करके, उसपर भद्दे कमेंट्स के साथ कई व्हाट्सएप ग्रुपों पर शेयर किया गया है। यही नहीं उनका नंबर भी शेयर किया गया। इसकी शिकायत उन्होंने सीओ से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
कैबिनेट मंत्री की पैरवी के बाद पुलिस ने की कार्रवाई
फरहत ने कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान से फोन पर इसकी शिकायत की, जिसके बाद मंत्री ने एडीजी बरेली जोन अविनाश चंद्र से मामले में प्रभावी कार्रवाई करने की पैरवी की। फरहत ने एडीजी से मिलकर शिकायत की, जिसके बाद 12 नामजद सहित कई अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। एसएसपी शैलेष पांडेय ने बताया कि जांच की जा रही है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।