सुभासपा के टिकट पर मऊ सदर सीट से यूपी चुनाव लड़ेंगे मुख्तार अंसारी, कोर्ट से मांगी गई ये अनुमति

Published : Feb 09, 2022, 11:51 AM IST
सुभासपा के टिकट पर मऊ सदर सीट से यूपी चुनाव लड़ेंगे मुख्तार अंसारी, कोर्ट से मांगी गई ये अनुमति

सार

यूपी चुनाव 2022 में नामांकन की औपचारिकताओं को पूर्ण करने के लिए मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता, नोटरी अधिवक्ता, प्रस्तावक, फोटोग्राफर को बांदा जेल में जाने की अनुमति मांगी गई है। 

लखनऊ: जेल में बंद मुख्तार अंसारी को सुभासपा ने मऊ सदर सीट से प्रत्याशी बनाया है। यह जानकारी मुख्तार के अधिवक्ता दरोगा सिंह ने मंगलवार को विशेष न्यायाधीश एमपी/एमएलए कोर्ट में दी अर्जी में बताई। अर्जी में जेल में बंद मुख्तार से अधिवक्ता, प्रस्तावकों, नोटरी अधिवक्ता और फोटोग्राफरों की मुलाकात की अनुमति मांगी गई है। 

अधिवक्ता ने कहा है कि मुख्तार अंसारी मऊ सदर से विधायक हैं। इस विधानसभा 2022 के चुनाव में भी वह नामांकन दाखिल करना चाहते हैं। लिहाजा यह अनुमति प्रदान की जाए। 

आपको बता दें कि मुख्तार अंसारी को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने 356 विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया है। नामांकन के साथ ही उसके साथ संलग्न शपथपत्र पर प्रत्याशी की चल अचल संपत्तियों से संबंधित मुकदमों की जानकारी और अन्य ब्योरे दर्ज किए जाते हैं। नामांकन पत्र में उम्मीदवार के हस्ताक्षर भी होते हैं। नामांकन की औपचारिकताएं पूर्ण होने के बाद उनके अधिवक्ता, नोटरी अधिवक्ता, फोटोग्राफर, प्रस्तावकों को जेल में जाने की अनुमति दी जाए फिलहाल इस मामले पर सुनवाई के लिए बुधवार 9 फरवरी के दिन को नियत किया गया है। सुभासपा के जिलाध्यक्ष रामजीत राजभर ने इस बात की पुष्टि की है। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

पहली बार यूपी चुनाव में दूर अतीक अहमद, पत्नी शाइस्ता ने नामांकन नहीं करके छोड़ा मैदान

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: यूपी में शीतलहर, अगले 3 दिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं
जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!