
लखनऊ ( Uttar Pradesh) । सपा संरक्षक और यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की 24 घंटे के भीतर दोबारा तबियत खराब हो गई। आनन-फानन में उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। उनके साथ अखिलेश यादव परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। हालांकि, राहत मिलने के बाद आज सुबह डिस्चार्ज कर दिया गया है।
यह है पूरा मामला
देश के रक्षा मंत्री रह चुके 81 वर्षीय मुलायम सिंह की रविवार शाम उनकी तबियत फिर खराब हो गई। उन्हें दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके साथ अखिलेश यादव परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। हालांकि, राहत मिलने के बाद आज सुबह डिस्चार्ज कर दिया गया है।
हॉस्पिटल के निदेशक ने कही ये बातें
मेदांता के निदेशक डॉक्टर राकेश कपूर ने बताया कि, उनकी सेहत में सुधार है। मुलायम सिंह यादव को मेदांता हॉस्पिटल से सोमवार सुबह 7 बजे अपने लखनऊ आवास पर लाया गया।
पेट में सूजन की है शिकायत
मुलायम सिंह के पेट में सूजन की शिकायत पर 7 मई को भी मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें कई दिनों से पेट में कब्ज की परेशानी थी। कोलोनोस्कोपी के बाद उन्हें आराम मिल गया था। जिसके बाद वे घर चले गए थे।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।