यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की हालत में 8वें दिन भी हालत क्रिटिकल बनी हुई है। रविवार को नेताजी का सातवां हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है। जिसमें वह अभी भी लाइफ सेविंग्स ड्रग्स पर होने के साथ-साथ वेंटिलेटर सपोर्ट पर है।
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तबीयत में 8वें दिन भी सुधार नहीं है। अस्पताल के द्वारा रविवार की दोपहर उनका सातवां हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि उनकी हालत अभी भी क्रिटिकल है। वह जीवन रक्षक दवाओं के सपोर्ट के साथ-साथ आईसीयू में वेंटिलेटर पर हैं। डॉक्टरों का कहना है कि अगले 24 से 48 घंटे काफी महत्वपूर्ण हैं। वहीं रविवार को उत्तर प्रदेश भाजपा के संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह ने मेदांता अस्पताल में पहुंचकर अखिलेश से मुलाकात कर नेताजी का हाल जाना।
नेताजी पर दवाइयों का नहीं हो रहा असर
मुलायम सिंह यादव 22 अगस्त से मेदांता में भर्ती हैं। तबियत ज्यादा खराब होने के बाद 2 अक्टूबर से वह लगातार वेंटिलेटर पर हैं। बताया जा रहा है कि उनका रक्तचाप सामान्य नहीं हो रहा है। बीते शनिवार को भी यूपी से कई सपा नेता और कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचे। इस दौरान सभी प्रार्थना कर रहे हैं कि नेताजी जल्द स्वस्थ हो जाएं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुलायम सिंह यादव लगातार सातवें दिन भी वेंटिलेटर पर ही हैं और उन्हें जीवन रक्षक दवाइयां दी जा रही हैं। डॉक्टरों का कहना है कि दवाइयों का मुलायम सिंह पर कोई खास असर नहीं हो रहा है। हालांकि डॉक्टरों की टीम अपनी पूरी कोशिश में लगी हुई है।
तेलंगाना के सीएम ने फोन पर लिया हालचाल
वहीं इस बीच तमाम बड़े नेता मुलायम सिंह का हालचाल जानने के लिए मेदांता पहुंचे थे। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने भी मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य की जानकारी ली। भारत राष्ट्र समिति के प्रमुख ने मुलायम सिंह के बेटे और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को फोन किया था। सीएम के चंद्रशेखर राव ने अखिलेश यादव से फोन पर कहा कि वह जल्द ही मुलायम सिंह का हालचाल लेने के लिए मेदांता अस्पताल पहुंचेंगे। वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी अखिलेश यादव को फोन कर नेताजी का हालचाल लिया। इससे पहले हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, राजद चीफ लालू प्रसाद, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव,कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के अलावा कई बड़े नेताओं ने अस्पताल जाकर अखिलेश यादव से मिलकर उनके पिता का हालचाल जाना है।