यूपी चुनाव में पहली बार नजर आएंगे मुलायम सिंह यादव, करहल में बेटे अखिलेश यादव के लिए मांगेंगे वोट

सपा संरक्षक और मैनपुरी से सांसद मुलायम सिंह यादव इस चुनाव में पहली बार चुनावी रैली में नजर आएंगे। मुलायम आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चुनाव क्षेत्र करहल में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस रैली में अखिलेश यादव भी मौजूद रहेंगे। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 17, 2022 5:04 AM IST / Updated: Feb 17 2022, 10:41 AM IST

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के अन्य चरणों के लिए सभी दल जोरो-शोरो से रैलियां करने में जुटे हुए है। सभी राजनीतिक दल के नेता अलग-अलग जाकर प्रत्याशियों के लिए वोट अपील कर रहे है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश चुनाव में पहली बार समाजावदी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव नजर आएंगे। मुलायम आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चुनाव क्षेत्र करहल में जनसभा को संबोधित करेंगे। सपा प्रमुख के पिता पहली बार बेटे अखिलेश के लिए वोट मांगनें जा रहे है। अखिलेश यादव के गढ़ कहे जाने वाले करहल से बेटे के लिए वोट की अपील करेंगे। इस रैली में अखिलेश भी मौजूद रहेंगे।

अखिलेश यादव का करहल से पहले यहां चुनाव प्रचार
समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव आज यानी गुरूवार को मैनपुरी और फिरोजाबाद में चुनाव प्रचार करेंगें। सपा अध्यक्ष मैनपुरी और फिरोजाबाद में अलग-अलग जगह आठ रैलियां करेंगे। यहां से रैली करने के बाद वो अपने चुनाव क्षेत्र करहल में जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां पर उनके पिता मुलायम सिंह भी मौजूद होगें।

Latest Videos

अखिलेश के गढ़ में अमित शाह की रैली
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज करहल में चुनावी रैली करेंगे। इस सीट से भाजपा ने केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को सपा प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ उतारा है। इसके साथ ही शाह की फिरोजाबाद के शिकोहाबाद और लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी में भी रैलियां हैं। 

फतेहपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फतेहपुर में यूपी चुनाव के लिए जनसभा को संबोधित करेंगे। ढकोली के मोदी ग्राउंड में होने वाली इस रैली में उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहेंगे। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव के लिए बसपा ने जारी की 7 उम्मीदवारों की लिस्ट, जानिए किन दिग्गजों को मिला टिकट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद 7 दिन में ही पैदा हो गए 100 'नसरल्लाह' । Nasrallah
20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!