मुलायम सिंह यादव के किस्से: जब जानलेवा हमले में बाल-बाल बचे थे नेताजी, गाड़ी पर लगी थी 9 गोलियां

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का इलाज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में जारी है। उनके जल्द ठीक होने को लेकर तमाम समर्थक पूजा पाठ कर रहे हैं। हालांकि बहुत कम लोग मुलायम के जीवन से जुड़े उस किस्से के बारे में जानते हैं जब उनपर जानलेवा हमला हुआ था। 

लखनऊ: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का इलाज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में जारी है। हालांकि बहुत कम लोग जानते हैं कि मुलायम सिंह यादव पर एक बार जानलेवा हमला भी हुआ था। उस हमले में उनकी जान बाल-बाल बच पाई थी। इस हमले में उनका एक सहयोगी बुरी तरह से घायल हो गया था और उनकी गाड़ी में नौ गोलियां लगी थी। लेकिन किसी तरह से नेताजी को सुरक्षित निकाला गया था। आज हम आपको मुलायम सिंह यादव के जीवन से जुड़े उसी किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं।

दोस्त से मुलाकात के बाद मैनपुरी के लिए रवाना हुए थे मुलायम
यह घटना 4 मार्च 1984 की है। नेताजी अपनी सभा को समाप्त कर मैनपुरी के कुर्रा थाने के माहीखेड़ा गांव से होकर वापस इटावा जा रहे थे। बताया जाता है कि उस समय मुलायम सिंह यादव चुनाव की तैयारियों को लेकर क्षेत्र की जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। इसी कड़ी में चार मार्च की शाम को वह पांच बजे इटावा-मैनपुरी की सीमा पर बसे झिंगपुर गांव में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। यहां से माहीखेड़ा गांव में वह अपने दोस्त से मिलने के लिए निकले। उससे मुलाकात के बाद रात साढ़े नौ बजे वह मैनपुरी के लिए रवाना हुए। 

Latest Videos

मुलायम पर हुए हमले में घायल हो गए थे नेत्रपाल
दोस्त के घर से कुछ ही दूरी पर उन्हें कार के आगे तेज धमाका सुनाई दिया। ड्राइवर ने खिड़की से झांककर देखा तो युवक बाइक से नीचे गिरा हुआ था। कोई कुछ भी समझ पाता उससे पहले ही बाइक सवार ने फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि इसके जवाब में मुलायम सिंह यादव के साथ में चल रहे पुलिसकर्मी ने भी फायरिंग की। इस बीच वह जान बचाकर नीचे ही बैठे रहे। तकरीबन आधे घंटे के बाद जब फायरिंग शांत हुई तो उन्हें सुरक्षा घेरे में 5 किमी दूर कुर्रा पुलिस थाने पहुंचाया गया। घटना के बाद मुलायम की गाड़ी पर 9 निशान पाए गए और उनके साथ चल रहे नेत्रपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। मुलायम ने बदमाशों से मुकाबला करने वाले पुलिसकर्मी के प्रमोशन की भी सिफारिश की थी। 

नेताजी की हालत में नहीं दिख रहा सुधार, 5 बीमारियों से जूझ रहे मुलायम सिंह यादव 2 सालों में कई बार गए अस्पताल

कभी जन्मदिन पर करते थे रक्तदान, अब किडनी दान देकर बचाना चाहते हैं मुलायम सिंह यादव की जान

इस तरह से साधना गुप्ता के करीब आए थे मुलायम सिंह यादव, काफी चर्चाओं में रही थी दोनों की लव स्टोरी

अब तक ऐसा रहा मुलायम सिंह यादव का राजनीतिक सफर, जानिए 55 सालों में क्या पाया और क्या खोया

चुनाव में संसाधनों की कमी से हुई सपा की हार, मुलायम सिंह यादव ने इस प्लान के सहारे पार्टी को दी थी नई संजीवनी

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk