पंचतत्व में विलीन हुईं मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता, बेटे प्रतीक ने दी मुखाग्नि

साधना गुप्ता का अंतिम संस्कार दोपहर दो बजे पिपराघाट पर होगा। इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ, पूर्व डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा समेत कई अन्य लोगों ने मुलायम सिंह यादव के आवास पर पहुंचकर संवेदनाएं व्यक्त की।
 

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता के पार्थिक शरीर का अंतिम संस्कार लखनऊ के पिपराघाट पर हुआ। साधना गुप्ता का निधन शनिवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में हो गया था। उनके पार्थिव शरीर को देर रात लखनऊ लाया गया और उनके अंतिम दर्शन के मुलायम सिंह यादव के आवास पर रखा गया था। साधना गुप्ता का शव पिपराघाट पर अंतिम संस्कार के लिए पहुंचा वहां अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव, शिवपाल यादव सहित पूरा समाजवादी परिवार मौजूद था। प्रतीक यादव ने यहां मां साधना गुप्ता को मुखाग्नि दी।  

Latest Videos

सीएम योगी ने जाकर किए अंतिम दर्शन 
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुलायम सिंह यादव के आवास पर जाकर साधना गुप्ता की पार्थिव देह का आंतिम दर्शन किया। इस बीच उन्होंने परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात की और उनको सांत्वना दी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक संवेदनाएं व्यक्त करने के साथ ही साधना गुप्ता को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव से भी मुलाकात की।

पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा- गरीबों की सेवा में तत्पर रहती थीं साधना
पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने भी मुलायम सिंह यादव के आवास पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि साधना गुप्ता हमेशा ही गरीबों की सेवा में तत्पर रहती थीं। उनका इस तरह से जाना अपूर्णीय क्षति है। 

देर रात से हैं शिवपाल, प्रो. रामगोपाल भी पहुंचे
साधना गुप्ता की पार्थिव देह के अंतिम दर्शन के लिए लोगों के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। मुलायम सिंह यादव के आवास पर शिवपाल यादव देर रात से ही मौजूद हैं। इसी के साथ अखिलेश यादव, उनकी पत्नी डिम्पल यादव और बेटे अर्जुन यादव भी वहां मौजूद है। शिवपाल यादव अपनी पत्नी के साथ देर रात ही वहां पहुंच गए थे। अपर्णा बिष्ट यादव साधना गुप्ता के पार्थिव देह के पास ही मौजूद हैं। इस बीच सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव भी रात तकरीबन दस बजे से मुलायम सिंह यादव के आवास पर हैं। 

रीता बहुगुणा जोशी ने कहा- साधना गुप्ता का निधन दुखद, मेरा लंबे समय से पारिवारिक रिश्ता 
साधना गुप्ता के पार्थिव देह के अंतिम दर्शनों के लिए पहुंची रीता बहुगुणा जोशी ने दुख प्रकट किया। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव का लंबा राजनैतिक जीवन है। उनके साथ पिता जी के समय से ही पारिवारिक रिश्ते रहे हैं। नेता जी की पत्नी साधना गुप्ता का निधन बेहद दुखद है। उन्होंने शोक संवेदनाएं व्यक्त करने के साथ ही कामना की कि भगवान परिवार को दुख सहने करने की शक्ति प्रदान करें।

'मां, तुम बहुत याद आओगी, तुम हमेशा मेरे साथ रहोगी' पढ़िए अपर्णा यादव का साधना के लिए लिखा भावुक पत्र

Share this article
click me!

Latest Videos

'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts