मुनव्वर राणा ने बताया आखिर सीएम योगी की जीत के बाद भी क्यों नहीं छोड़ा उत्तर प्रदेश, इस मामले में की तारीफ

यूपी के मशहूर शायर मुनव्वर राणा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ की एक तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा किया है। जिसमें सीएम योगी अपनी मां के साथ है। इसी के साथ मुनव्वर राणा ने बताया कि उन्होंने योगी यूपी क्यों नहीं छोड़ा। 

लखनऊ: दोबारा योगी सरकार बनने पर यूपी छोड़ने का दावा करने वाले शायर मुनव्वर राणा एक बार फिर से चर्चाओं में हैं। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ की एक तस्वीर को ट्विटर पर साझा कर शेर लिखा है। मुनव्वर राणा का कहना है कि अखबार में उन्हें यह तस्वीर देखकर बहुत ही अच्छा लगा था। इसी के चलते वह खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा किया।

'तस्वीर अच्छी लगने के चलते किया शेयर' 
मुनव्वर राणा ने कहा कि आमतौर पर सुबह चाय के मजे और अखबार की बुरी खबरों के बीच शुरू होती है। हालांकि उन्होंने जब योगी जी की उनकी मां के साथ तस्वीर को  देखा तो उन्हें काफी अच्छा लगा। वह (मुनव्वर राणा) अपनी मां को खो चुके हैं और उन्हें हर वह शख्स खुशनसीब लगता है जिसके हिस्से में मां होती है। इसी चलते उन्होंने योगी आदित्यनाथ की तस्वीर अपनी शायरी के साथ में ट्वीट कर दी। 

Latest Videos

'कलकत्ते में देख भी लिया था फ्लैट'
बातचीत ने उन्होंने कहा कि मेरा सियासत से कुछ भी लेना देना नहीं है। मुफ्त के लोगों ने और खासकर मीडिया ने इधर का उधर और उधर का इधर कर उन्हें विवादित बना दिया है। उन्होंने कहा कि बीते दिनों जो मैं कहा था उसके बाद उत्तर प्रदेश छोड़ने का इरादा भी बना लिया था। उम्र का एक हिस्सा कलकत्ते में गुजारा था और वहां पर ही फ्लैट के लिए बातचीत हो गई थी। सोच रहा था कि चला जाऊं लेकिन मेरी बदनसीबी है कि डायलिसिस पर चल रहा हूं। हर तीसरे दिन मुझे उठाकर उसके लिए ले जाया जाता है। 

लाउडस्पीकर विवाद पर की योगी सरकार की तारीफ 
मुनव्वर राणा ने कहा कि लाउडस्पीकर को लेकर 40-42 साल पहले विवाद शुरू हुआ था। उस समय कलकत्ते में बड़ी मस्जिद में अजान को लेकर पड़ोसी मुसलमान ने शिकायत की थी। उनकी मां बीमार है, हार्ट की पेशेंट है। सिया, सुन्नी, देवबंदी सभी का मानना है कि अजान के लिए माइक्रोफोन की जरूरत नहीं है। अजान पहले भी होती थी माइक्रोफोन तो बाद में आया। 

मिड डे मील में नमक रोटी खिलाने की तस्वीर को दुनिया के सामने वाले पत्रकार पवन जायसवाल का हुआ निधन

मां से मिले CM योगी तो मुन्नवर राणा ने लिखा शेर- माँ से इस तरह लिपट जाऊँ कि बच्चा हो जाऊं

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
देव दिवाली पर कब जलाएं दीपक? क्या है शुभ मुहूर्त । Dev Deepawali 2024 Muhurat
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
Supreme Court On Bulldozer Action: '... जज न बनें' बुलडोजर एक्शन पर SC की दो टूक, जानें क्या कहा
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts