निकाय चुनाव: BJP को शिकस्त देने के लिए सपा-रालोद ने मिलकर बनाया मास्टर प्लान, जानें कहां फंस रहा है पेंच

समाजवादी पार्टी और रालोद का गठबंधन निकाय चुनाव में भी देखने को मिलेगा। जयंत चौधरी इस समय दिल्ली में मौजूद है। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहम्मद इस्लाम चौधरी ने रालोद प्रमुख से मुलाकात कर इस बारे में जानकारी दी है।

आशीष पाण्डेय
लखनऊ
: यूपी विधानसभा चुनाव में हार के बाद समाजवादी पार्टी और रालोद मिलकर निकाय चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि यूपी में दिसंबर तक निकाय चुनाव का ऐलान हो सकता है। राज्य निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है। एक और जहां भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुकी है तो वहीं दूसरी तरफ रालोद ने भी सपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। विधानसभा चुनाव के बाद रालोद और सपा का गठबंधन निकाय चुनाव में भी बरकरार रहेगा। 

राष्ट्रीय प्रवक्ता ने दी मामले की जानकारी
बता दें कि यह जानकारी आरएलडी टीम के राष्ट्रीय संयोजक अनुपम मिश्रा द्वारा दी गई है। रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी इस समय दिल्ली में मौजूद है। बुधवार को जयंत चौधरी ने पार्टी के पदाधिकारियों से मुलाकात की है। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहम्मद इस्लाम ने जयंत चौधरी से मुलाकात के बाद सपा-रालोद द्वारा मिलकर चुनाव लड़ने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमारा गठबंधन मजबूत है और ये ऐसे ही बरकरार रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि हमारा गठबंधन टूटने वाला नहीं है। हम लोग अलग नहीं होंगे।

Latest Videos

सीटों के बंटवारे को लेकर की जा रही मीटिंग
वहीं अनुपम मिश्रा ने बताया कि पार्टी द्वारा जिलेवार कमेटी का गठन किया जा रहा है। सपा पदाधिकारियों के साथ मिलकर कमेटी अध्ययन कर रही है। इस दौरान इस बात पर चर्चा हो रही है कि किन सीटों पर सपा और रालोद मजबूती से चुनाव लड़ सकती है। उन्होंने बताया कि इस पर एक रिपोर्ट तैयार की जा रही है। अनुपम मिश्रा ने बताया कि इस रिपोर्ट के आधार पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव और रालोद प्रमुख जयंत चौधरी के साथ मीटिंग की जाएगी। इसके साथ ही तभी सीटें भी तय की जाएंगी। 

आजम खान के मुद्दों के साथ लड़ा जाएगा चुनाव
रालोद को अभी तक गांव की ही पार्टी माना जाता है। रालोद अब शहर की पार्टी बनने के लिए जोर लगा रही है। इस बार पार्टी ने निकाय चुनाव को मजबूती से लड़ने का फैसला लिया है। उम्मीद है कि इस बार पर पदाधिकारियों पर भी दांव लगाएगी। पार्टी ऐसे लोगों को टिकट देकर मैदान में उतारेगी जो संगठन में अपनी सक्रियता बनाए हुए हैं। साथ ही सामाजिक तौर पर भी जनता से जुड़े हुए हैं। बता दे कि पांच जनवरी को निकाय चुनाव खत्म हो रहे हैं। वर्ष 2017 की बात करें तो 16 नगर निगमों, 198 पालिका परिषद और 438 नगर पंचायतों में चुनाव हुए थे। वहीं इस बार 17 नगर निगम, 517 नगर पंचायतों और 200 पालिका परिषदों में चुनाव होना है। ऐसे में रालौद आजम खान के मुद्दों को लेकर जनता के बीच में उतरेगी।

टी-20 टूर्नामेंट का उद्घाटन योगी जी ने कुछ इस अंदाज में किया, 10 फोटो में देखिए आज कहां क्या हुआ

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय