CBI करेगी डॉन मुन्ना बजरंगी हत्याकांड की जांच, हाईकोर्ट ने दिया ये आदेश

Published : Feb 25, 2020, 05:29 PM ISTUpdated : Feb 25, 2020, 07:35 PM IST
CBI करेगी डॉन मुन्ना बजरंगी हत्याकांड की जांच, हाईकोर्ट ने दिया ये आदेश

सार

हाईकोर्ट के जस्टिस सुधीर अग्रवाल और जस्टिस राजीव मिश्रा की डिवीजन बेंच ने सीबीआई जांच के आदेश दिया है। इससे पहले मुन्ना बजरंगी की पत्नी ने जेल प्रशासन की मिलीभगत से हत्या कराने का आरोप लगाया था।


प्रयागराज (Uttar Pradesh) । बागपत जेल में 9 जुलाई, 2018 को हुए माफिया डॉन मुन्‍ना बजरंगी हत्याकांड मामले की सीबीआई जांच करेगी। इसके लिए आज इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आदेश दिया है। बता दें कि मुन्ना बजरंगी पर 40 हत्याओं, लूट, रंगदारी की घटनाओं में शामिल होने का केस दर्ज थे। मुन्ना की हत्या के मामले में उसकी पत्नी सीमा सिंह ने याचिका दाखिल की थी।

पहले पत्नी ने लगाया था ये आरोप
हाईकोर्ट के जस्टिस सुधीर अग्रवाल और जस्टिस राजीव मिश्रा की डिवीजन बेंच ने सीबीआई जांच के आदेश दिया है। इससे पहले मुन्ना बजरंगी की पत्नी ने जेल प्रशासन की मिलीभगत से हत्या कराने का आरोप लगाया था।

इस मामले होनी थी पेशी
डॉन मुन्‍ना बजरंगी की पूर्व बसपा विधायक लोकेश दीक्षित से रंगदारी मांगने के आरोप में बागपत कोर्ट में पेशी होनी थी। उसे झांसी से बागपत लाया गया था। पेशी से पहले ही जेल के अंदर उसे गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में 7 लाख का इनामी बदमाश सुपारी किलर सुनील राठी को आरोपी बनाया गया है। सुनील राठी उसी जेल में निरुद्ध था। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

आगरा से ग्वालियर सिर्फ 45 मिनट! बदल जाएगा पूरा सफर
UP : ऐसा क्या हुआ जो जल्लाद बन गया चहेता बेटा, बेरहमी से की माता-पिता की हत्या