कोर्ट में पेशी पर आया था हत्या का आरोपी, होटल में ​प्रेमिका के साथ इस हाल में मिला

Published : Nov 19, 2019, 03:57 PM ISTUpdated : Nov 19, 2019, 04:00 PM IST
कोर्ट में पेशी पर आया था हत्या का आरोपी, होटल में ​प्रेमिका के साथ इस हाल में मिला

सार

कोर्ट में पेशी पर गया हत्यारोपी होटल में अपनी प्रेमिका के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिला। जबकि उसको पेश कराने ले गए 3 सिपाही दावत उड़ाते मिले। मामले की सूचना मिलते ही हरदोई के एसपी आलोक प्रियदर्शी ने तीनों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है।

गोरखपुर (Uttar Pradesh). कोर्ट में पेशी पर गया हत्यारोपी होटल में अपनी प्रेमिका के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिला। जबकि उसको पेश कराने ले गए 3 सिपाही दावत उड़ाते मिले। मामले की सूचना मिलते ही हरदोई के एसपी आलोक प्रियदर्शी ने तीनों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है। 

क्या है पूरा मामला
गोरखपुर कैंट पुलिस के मुताबिक, कामेश्वर सिंह देवरिया के गौरीबाजार थाना क्षेत्र के पथरहट गांव का रहने वाला है। उसपर गांव के ही रमेश सिंह और अरुण सिंह की हत्या का आरोप है। यही नहीं, जिस प्रेमिका के साथ वो होटल में मिला उसके पति विवेक की हत्या में भी शामिल होने का कामेश्वर पर आरोप है। हालांकि, कोर्ट से उसे अरुण और विवेक की हत्या मामले में जमानत मिली है। रमेश की हत्या मामले में वो हरदोई जेल में बंद है। सोमवार को इसी मामले में उसे देवरिया कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था।

प्रेमिका के साथ कमरे में आपत्तिजनक हालत में मिला हत्यारोपी
एसएसपी डॉ सुनील कुमार गुप्ता ने बताया, हरदोई पुलिस लाइन्स में तैनात सिपाही आनंद सिंह, अभय सिंह और अमन कुमार हत्याोपी कामेश्वर को पेशी पर देवरिया लेकर आए थे। पेशी से वापस हरदोई लौटने की बजाए सिपाही उसे रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में लेकर रुक गए। इस बीच सूचना मिली कि होटल में कुछ अपराधी रुके हैं। सूचना पर पुलिस ने मौके पर छापा मारा तो हत्यारोपी एक कमरे में अपनी प्रेमिका के साथ आपत्तिजनक हालत में था। जबकि एक कमरे में सिपाही और आरोपी के कुछ साथी खाना खा रहे थे। लिखा-पढ़ी करने के बाद आरोपी को तीनों सिपाहियों के साथ हरदोई रवाना कर दिया गया। जबकि उसकी प्रेमिका और दो साथियों को छोड़ दिया गया।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: लखनऊ में आज कंपकंपाने वाली ठंड, जानें कितना रहेगा तापमान
यमुना एक्सप्रेस-वे हादसा: मुझे बचा लो..बस में फंसे पिता का मौत से पहले बेटी को आखिरी कॉल