भाजपा के मंडल अध्यक्ष की पीट-पीट कर हत्या, बचाव में सिपाही घायल, स्‍प्रे मशीन को लेकर हुआ था विवाद

भाजपा के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष केपी सागर किराए पर स्प्रे मशीन लेकर आए थे। पहले अपने खेत में दवा छिड़की। लेकिन, काम पूरा होने के बाद भी मशीन दूसरे गांव बुधुआ नगला के लोगों को नहीं दी। 

बदायूं (Uttar Pradesh) । भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष केपी सागर की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस घटना में बीच बचाव कर रहा एक सिपाही भी घायल हुआ है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कुछ लोगों हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक विवाद का कारण स्प्रे मशीन था। यह घटना उसावां थाना क्षेत्र के अहमद नगर गांव की है।

यह है पूरा मामला
केपी सागर किराए पर स्प्रे मशीन लेकर आए थे। पहले अपने खेत में दवा छिड़की। लेकिन, काम पूरा होने के बाद भी मशीन दूसरे गांव बुधुआ नगला के लोगों को नहीं दी। इस बात को लेकर दो गांव आमने-सामने आ गए। दूसरे गांव के आरोपी कल्लू नाराज हो गया और इसको लेकर कहासुनी हो गई। तीन दिन पहले ही दोनों के बीच झगड़ा हुआ था और एफआईआर भी दर्ज हुई थी। स्प्रे मशीन का विवाद थाने तक पहुंच गया। 

Latest Videos

इस तरह दिया वारदात को अंजाम
भाजपा के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष केपी सागर थाने से वापस घर जा रहे थे कि रास्ते में आरोपी पक्ष कल्लू ने उसे घेर लिया। लाठी-डंडों से पिटाई करने लगे। आरोप है कि एक सिपाही ने बीच-बचाव कराने का प्रयास किया। लेकिन, आरोपी पक्ष ने केपी सागर की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस मामले में सिपाही घायल हो गया है। घटना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने केपी सागर को जिला अस्पताल भेजवाया। जहां चिकित्सकों ने मृत कर दिया। 

पुलिस ने कही ये बातें
एसपी सिटी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। एफआईआर लिखकर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। कुछ लोग जो घटना में शामिल थे उनको गिरफ्तार कर लिया गया है। उन पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। झगड़े की वजह क्या थी इसकी भी जांच की जा रही।

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui