
बदायूं (Uttar Pradesh) । भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष केपी सागर की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस घटना में बीच बचाव कर रहा एक सिपाही भी घायल हुआ है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कुछ लोगों हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक विवाद का कारण स्प्रे मशीन था। यह घटना उसावां थाना क्षेत्र के अहमद नगर गांव की है।
यह है पूरा मामला
केपी सागर किराए पर स्प्रे मशीन लेकर आए थे। पहले अपने खेत में दवा छिड़की। लेकिन, काम पूरा होने के बाद भी मशीन दूसरे गांव बुधुआ नगला के लोगों को नहीं दी। इस बात को लेकर दो गांव आमने-सामने आ गए। दूसरे गांव के आरोपी कल्लू नाराज हो गया और इसको लेकर कहासुनी हो गई। तीन दिन पहले ही दोनों के बीच झगड़ा हुआ था और एफआईआर भी दर्ज हुई थी। स्प्रे मशीन का विवाद थाने तक पहुंच गया।
इस तरह दिया वारदात को अंजाम
भाजपा के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष केपी सागर थाने से वापस घर जा रहे थे कि रास्ते में आरोपी पक्ष कल्लू ने उसे घेर लिया। लाठी-डंडों से पिटाई करने लगे। आरोप है कि एक सिपाही ने बीच-बचाव कराने का प्रयास किया। लेकिन, आरोपी पक्ष ने केपी सागर की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस मामले में सिपाही घायल हो गया है। घटना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने केपी सागर को जिला अस्पताल भेजवाया। जहां चिकित्सकों ने मृत कर दिया।
पुलिस ने कही ये बातें
एसपी सिटी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। एफआईआर लिखकर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। कुछ लोग जो घटना में शामिल थे उनको गिरफ्तार कर लिया गया है। उन पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। झगड़े की वजह क्या थी इसकी भी जांच की जा रही।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।