पत्नी के चरित्र पर शक होने पर की हत्या, लाश ठिकाने लगाते समय नाव हुई डिसबैलेंस, डूबा पति, शवों को खोज रही पुलिस

Published : Jan 16, 2020, 01:02 PM ISTUpdated : Jan 17, 2020, 10:23 AM IST
पत्नी के चरित्र पर शक होने पर की हत्या, लाश ठिकाने लगाते समय नाव हुई डिसबैलेंस, डूबा पति, शवों को खोज रही पुलिस

सार

कर्वी ब्लाक की पूर्व ब्लाक प्रमुख के पौत्र भरत दिवाकर ने चित्रकूट के बरुआ बांध में मछली पकड़ने का ठेका भी ले रखा था। उसे पत्नी के चरित्र पर शक था। इसे लेकर उसने एक दिन पहले शाम को उसकी हत्या करने की साजिश तैयार किया। इस साजिश में उसका साथ मछुआरओ ने किया। 

चित्रकूट (Uttar Pradesh) । पत्नी की चरित्र पर शक होने पर पति ने साजिश के तहत उसकी हत्या कर दी। शव को ठिकाने लगाने नदी में गया। जहां वह नाव डिसबैलेंस होने से खुद भी डूब गया। वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस दोनों के शवों की तलाश में लगी हुई है। 

मछली पकड़ने का लिया था ठेका
कर्वी ब्लाक की पूर्व ब्लाक प्रमुख के पौत्र भरत दिवाकर ने चित्रकूट के बरुआ बांध में मछली पकड़ने का ठेका भी ले रखा था। उसे पत्नी के चरित्र पर शक था। इसे लेकर उसने एक दिन पहले शाम को उसकी हत्या करने की साजिश तैयार किया। इस साजिश में उसका साथ मछुआरओ ने किया। 

इस तरह लिखी क्राइम स्क्रिप्ट
एक दिन पहले शाम भरत ने अपने आदमी से बांध में एक छोटी नाव बांधकर घर चले जाने और उसके बाद फोन कर उसे जानकारी देने की बात कही थी। इसके बाद भरत ने अपने एक और कर्मचारी को कर्वी में ही एक घर में सोने की हिदायत दी। साथ ही कहा था कि रात में कुछ लोग बांध में मछली का शिकार करने आते हैं। हम लोग उन्हें पकड़ने चलेंगे। 

इस तरह साथी को किया तैयार
नदी से आने के बाद भरत दिवाकर ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। शव को अपने स्कॉर्पियों में डालकर अपने प्लान के मुताबिक रामसेवक के पास पहुंचा। रामसेवक ने गाड़ी में लाश देखी तो उसकी रूह कांप गई। रामसेवक ने जब भरत दिवाकर का साथ देने से इनकार किया। भरत ने उसे अपनी पत्नी की चरित्र हीनता का हवाला देते हुए साथ लेकर लाश ठिकाने लगाने के लिए बरुआ बांध पहुंच गया।

इस तरह डूबा हत्यारा पति
बरुआ बांध में लाश में बड़े-बड़े पत्थर बांधकर नदी में फेंक देने के लिए डोंगी गहरे पानी की तरफ ले गया था। भरत दिवाकर, रामसेवक को साथ लेकर पत्नी की लाश को बांध में फेंक रहा था, तभी नाव डिसबैलेंस हो जाने के साथ कारण भरत दिवाकर और रामसेवक भी बांध के पानी में जा गिरे। 

ऐसे सामने आई सच्चाई
बांध के गहरे पानी में गिरकर रामसेवक तो किसी तरह तैरकर किनारे आ गया, लेकिन भरत दिवाकर डोंगी सहित बांध में ही डूब गया। सुबह रामसेवक ने पुलिस को मनगढ़ंत कहानी सुनाकर भरत दिवाकर की हत्या की सूचना दी, लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सारा राज उगल दिया।
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना देश का पहला राज्य, सेवा निर्यात के लिए लागू की विशेष विपणन सहायता नीति
योगी सरकार का वन स्टॉप सेंटर बना महिलाओं की ताकत, न्याय से लेकर रोजगार तक बदली हजारों जिंदगियां