पत्नी के चरित्र पर शक होने पर की हत्या, लाश ठिकाने लगाते समय नाव हुई डिसबैलेंस, डूबा पति, शवों को खोज रही पुलिस

कर्वी ब्लाक की पूर्व ब्लाक प्रमुख के पौत्र भरत दिवाकर ने चित्रकूट के बरुआ बांध में मछली पकड़ने का ठेका भी ले रखा था। उसे पत्नी के चरित्र पर शक था। इसे लेकर उसने एक दिन पहले शाम को उसकी हत्या करने की साजिश तैयार किया। इस साजिश में उसका साथ मछुआरओ ने किया। 

चित्रकूट (Uttar Pradesh) । पत्नी की चरित्र पर शक होने पर पति ने साजिश के तहत उसकी हत्या कर दी। शव को ठिकाने लगाने नदी में गया। जहां वह नाव डिसबैलेंस होने से खुद भी डूब गया। वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस दोनों के शवों की तलाश में लगी हुई है। 

मछली पकड़ने का लिया था ठेका
कर्वी ब्लाक की पूर्व ब्लाक प्रमुख के पौत्र भरत दिवाकर ने चित्रकूट के बरुआ बांध में मछली पकड़ने का ठेका भी ले रखा था। उसे पत्नी के चरित्र पर शक था। इसे लेकर उसने एक दिन पहले शाम को उसकी हत्या करने की साजिश तैयार किया। इस साजिश में उसका साथ मछुआरओ ने किया। 

Latest Videos

इस तरह लिखी क्राइम स्क्रिप्ट
एक दिन पहले शाम भरत ने अपने आदमी से बांध में एक छोटी नाव बांधकर घर चले जाने और उसके बाद फोन कर उसे जानकारी देने की बात कही थी। इसके बाद भरत ने अपने एक और कर्मचारी को कर्वी में ही एक घर में सोने की हिदायत दी। साथ ही कहा था कि रात में कुछ लोग बांध में मछली का शिकार करने आते हैं। हम लोग उन्हें पकड़ने चलेंगे। 

इस तरह साथी को किया तैयार
नदी से आने के बाद भरत दिवाकर ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। शव को अपने स्कॉर्पियों में डालकर अपने प्लान के मुताबिक रामसेवक के पास पहुंचा। रामसेवक ने गाड़ी में लाश देखी तो उसकी रूह कांप गई। रामसेवक ने जब भरत दिवाकर का साथ देने से इनकार किया। भरत ने उसे अपनी पत्नी की चरित्र हीनता का हवाला देते हुए साथ लेकर लाश ठिकाने लगाने के लिए बरुआ बांध पहुंच गया।

इस तरह डूबा हत्यारा पति
बरुआ बांध में लाश में बड़े-बड़े पत्थर बांधकर नदी में फेंक देने के लिए डोंगी गहरे पानी की तरफ ले गया था। भरत दिवाकर, रामसेवक को साथ लेकर पत्नी की लाश को बांध में फेंक रहा था, तभी नाव डिसबैलेंस हो जाने के साथ कारण भरत दिवाकर और रामसेवक भी बांध के पानी में जा गिरे। 

ऐसे सामने आई सच्चाई
बांध के गहरे पानी में गिरकर रामसेवक तो किसी तरह तैरकर किनारे आ गया, लेकिन भरत दिवाकर डोंगी सहित बांध में ही डूब गया। सुबह रामसेवक ने पुलिस को मनगढ़ंत कहानी सुनाकर भरत दिवाकर की हत्या की सूचना दी, लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सारा राज उगल दिया।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?