पत्नी के चरित्र पर शक होने पर की हत्या, लाश ठिकाने लगाते समय नाव हुई डिसबैलेंस, डूबा पति, शवों को खोज रही पुलिस

कर्वी ब्लाक की पूर्व ब्लाक प्रमुख के पौत्र भरत दिवाकर ने चित्रकूट के बरुआ बांध में मछली पकड़ने का ठेका भी ले रखा था। उसे पत्नी के चरित्र पर शक था। इसे लेकर उसने एक दिन पहले शाम को उसकी हत्या करने की साजिश तैयार किया। इस साजिश में उसका साथ मछुआरओ ने किया। 

Ankur Shukla | Published : Jan 16, 2020 7:32 AM IST / Updated: Jan 17 2020, 10:23 AM IST

चित्रकूट (Uttar Pradesh) । पत्नी की चरित्र पर शक होने पर पति ने साजिश के तहत उसकी हत्या कर दी। शव को ठिकाने लगाने नदी में गया। जहां वह नाव डिसबैलेंस होने से खुद भी डूब गया। वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस दोनों के शवों की तलाश में लगी हुई है। 

मछली पकड़ने का लिया था ठेका
कर्वी ब्लाक की पूर्व ब्लाक प्रमुख के पौत्र भरत दिवाकर ने चित्रकूट के बरुआ बांध में मछली पकड़ने का ठेका भी ले रखा था। उसे पत्नी के चरित्र पर शक था। इसे लेकर उसने एक दिन पहले शाम को उसकी हत्या करने की साजिश तैयार किया। इस साजिश में उसका साथ मछुआरओ ने किया। 

Latest Videos

इस तरह लिखी क्राइम स्क्रिप्ट
एक दिन पहले शाम भरत ने अपने आदमी से बांध में एक छोटी नाव बांधकर घर चले जाने और उसके बाद फोन कर उसे जानकारी देने की बात कही थी। इसके बाद भरत ने अपने एक और कर्मचारी को कर्वी में ही एक घर में सोने की हिदायत दी। साथ ही कहा था कि रात में कुछ लोग बांध में मछली का शिकार करने आते हैं। हम लोग उन्हें पकड़ने चलेंगे। 

इस तरह साथी को किया तैयार
नदी से आने के बाद भरत दिवाकर ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। शव को अपने स्कॉर्पियों में डालकर अपने प्लान के मुताबिक रामसेवक के पास पहुंचा। रामसेवक ने गाड़ी में लाश देखी तो उसकी रूह कांप गई। रामसेवक ने जब भरत दिवाकर का साथ देने से इनकार किया। भरत ने उसे अपनी पत्नी की चरित्र हीनता का हवाला देते हुए साथ लेकर लाश ठिकाने लगाने के लिए बरुआ बांध पहुंच गया।

इस तरह डूबा हत्यारा पति
बरुआ बांध में लाश में बड़े-बड़े पत्थर बांधकर नदी में फेंक देने के लिए डोंगी गहरे पानी की तरफ ले गया था। भरत दिवाकर, रामसेवक को साथ लेकर पत्नी की लाश को बांध में फेंक रहा था, तभी नाव डिसबैलेंस हो जाने के साथ कारण भरत दिवाकर और रामसेवक भी बांध के पानी में जा गिरे। 

ऐसे सामने आई सच्चाई
बांध के गहरे पानी में गिरकर रामसेवक तो किसी तरह तैरकर किनारे आ गया, लेकिन भरत दिवाकर डोंगी सहित बांध में ही डूब गया। सुबह रामसेवक ने पुलिस को मनगढ़ंत कहानी सुनाकर भरत दिवाकर की हत्या की सूचना दी, लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सारा राज उगल दिया।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री