
अलीगढ़ (Uttar Pradesh) । प्रेमी के साथ पत्नी को रोमांस करते देख उसका विरोध करना पति को भारी पड़ गया। प्रेमी युगल ने अपने अवैध संबंध के राज खुलने की डर से उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। लोगों को शक न हो के लिए पलभर में पूरी कहानी तैयार कर ली। प्लानिंग के तहत कुछ ही देर बाद आसपास के लोगों को गुमराह कर बताया कि पति की तबियत खराब हो गई है। इसलिए इलाज कराने ले जा रही है। लेकिन, मामला पुलिस तक पहुंचने पर सामने आ गया। रिश्ते को कलंकित करने वाली यह वारदात गभाना थाना क्षेत्र के गोकुलपुर गांव में हुई।
यह है पूरा मामला
इंस्पेक्टर गभाना संजय जायसवाल ने बताया कि मजदूर रामकिशन गांव के ही विजय प्रताप सिंह की हवेली में मजदूरी करता था। पत्नी रेखा के अवैध संबंध गांव के ही भीष्म से थे। घटना वाली रात भी भीष्म, रेखा से मिलने के लिए हवेली में पहुंचा था। जहां शक होने पर देर रात दोनों को प्रेमालाप करते हुए रामकिशन ने देख लिया। विरोध पर रेखा और भीष्म ने मिलकर रामकिशन का गला दबाकर मार डाला।
पत्नी ने किया ऐसे ड्रामा
किसी को कानों-कान भनक न लगे के लिए पति की हत्या करने के बाद शव को प्रेमी की मदद से कमरे से बाहर लाकर फेंक दिया। प्लानिंग के तहत रेखा ने पति की तबीयत खराब हो जाने का ड्रामा किया तो आस-पड़ोस के लोग जुट गए। भीष्म सहित पत्नी लोगों की मदद से पति रामकिशन को लेकर कस्बा गभाना में निजी अस्पताल में लेकर पहुंची। जहां डॉक्टरों ने रामकिशन को मृत घोषित कर दिया था।
ऐसे खुला राज
अस्पताल प्रशासन से पुलिस को घटना की जानकारी हुई, जिसके बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जिसकी रिपोर्ट आने पर पुलिस चौंक गई। वहीं, परिजन इस मामले में चुप्पी साधे हुए थे। लेकिन, पुलिस की विवेचना में पूरा घटनाक्रम प्रकाश में आया। पुलिस ने रेखा और भीष्म से अलग-अलग पूछताछ की तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल लिया। जिन्हें गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।