विश्व हिंदू सेना के संस्थापक को परिवार समेत मिली जान से मारने की धमकी, स्पीड पोस्ट के जरिए घर पहुंचा पत्र

Published : Jul 12, 2022, 04:19 PM ISTUpdated : Jul 27, 2022, 12:29 PM IST
विश्व हिंदू सेना के संस्थापक को परिवार समेत मिली जान से मारने की धमकी, स्पीड पोस्ट के जरिए घर पहुंचा पत्र

सार

विश्व हिंदू सेना के संस्थापक अरुण सिंह के घर पर स्पीड पोस्ट के जरिए एक पत्र पहुंचा। उस पत्र में लिखा गया है कि अरुण पाठक तू इस्लाम के खिलाफ लगातार बोलता आया है और तूने भी हमारे रसूल के खिलाफ गुस्ताखी की है इसलिए अरुण पाठक तुझे और तेरे परिवार को भी इसकी सजा देनी पड़ेगी।

सुधीर मिश्रा
वाराणसी:
राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की हुई निर्मम हत्या के बाद एक तरफ सभी राज्यों की पुलिस ऐसे मामलों को लेकर सक्रिय हो गई है। वहीं, दूसरी तरफ हिंदू संगठनों से जुड़े बड़े चेहरों को जान से मारने की धमकियां मिलने का सिलसिला भी तेज हो गया है। बीते दिनों हिंदू संगठन के बड़े चेहरे के रूप में देखे जाने वाले कमलेश तिवारी की पत्नी को धमकी भरा पत्र मिला था, जिसके बाद उसकी सुरक्षा बढ़ा दी गई। इस मामले को बीते 1 महीना भी नहीं हुआ कि विश्व हिंदू सेना के संस्थापक को वाराणसी में स्थित उनके अपने मकान पर एक धमकी भरा पत्र मिला। इस पत्र में हिंदू संगठन के संस्थापक अरुण पाठक को कन्हैयालाल और कमलेश तिवारी के जैसे ही हत्या करने की धमकी दी गई है। मामला को लेकर अरुण पाठक का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि जेहादियों ने मुझे जान से मारने की धमकी दी है, मैं बाला साहब का शिष्य हूं डरने वाला नहीं हूं।

स्पीड पोस्ट के जरिए आए धमकी भरे पत्र में लिखी है ये बातें
विश्व हिंदू सेना के संस्थापक अरुण सिंह के घर पर स्पीड पोस्ट के जरिए एक पत्र पहुंचा उस पत्र में लिखा गया है कि अरुण पाठक तू लगातार इस्लाम के खिलाफ लगातार बोलता आया है। तूने भी हमारे रसूल के खिलाफ गुस्ताखी की है इसलिए अरुण पाठक तुझे और तेरे परिवार को भी इसकी सजा देनी पड़ेगी। तुझे भी तेरे दोस्त कमलेश तिवारी और कन्हैया लाल के पास बहुत जल्द भेज दिया जाएगा। पत्र में आगे लिखा है कि जिनके कातिलों के ऊपर तूने इनाम भी रखा था। नुपूर शर्मा का साथ देने वालों को जो हश्न किया है तेरा भी यही हाल करेंगे। तेरे और तेरे जैसों के रहते हम लोगों का गजवा-ए-हिंद का सपना पूरा नहीं हो पाएगा इसलिए तेरे और तेरे परिवार का खात्मा जरूरी है। मैं रब से दुआ करता हूं कि तेरी गर्दन तक भी मेरा खंजर जरूर पहुंचेगा।

विश्व हिंदू सेना के संस्थापक ने 8 अगस्त को लेकर किया था ऐलान
यह धमकी भरा पत्र मिलने के बाद विश्व हिंदू सेना के संस्थापक ने एक वीडियो जारी करते हुए इसकी जानकारी दी है। विश्व हिंदू सेना के संस्थापक अरुण सिंह ने बताया कि भेलूपुर थाना अंतर्गत उनके मकान पर यह धमकी भरा खत पहुंचा है। आपको बता दें कि विश्व हिंदू सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह ऐलान किया था कि 8 अगस्त को सावन के अंतिम सोमवार को विश्व हिंदू सेना वाराणसी के अस्सी घाट से जल भर के बाबा विश्वनाथ को जल चढ़ाया जाएगा। साथ ही मां श्रृंगार गौरी का दर्शन पूजन अरुण पाठक के नेतृत्व में हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ किया जाएगा। 

यूपी: गाजियाबाद का नाम गजप्रस्थ करने की उठी मांग, दूधेश्वर नाथ मंदिर के महंत नारायण गिरी ने उठाई आवाज

यूपी को मिलेंगे 15487 PAC जवान, दीक्षांत परेड समारोह में शामिल हुए CM योगी, बोले- 2017 से पहले चल रही थी साजिश

यूपी के संभल में थाने पहुंचा पति, पुलिसवालों से कहा- पत्नी को मौत की नींद सुलाकर आया हूं, तरीका भी बताया

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Gorakhpur Weather Today: मकर संक्रांति पर आज कैसा रहेगा गोरखपुर का मौसम, बढ़ेगी ठिठुरन
Lucknow Weather Today: लखनऊ में मकर संक्रांति पर ठंड का डबल अटैक, छाया रहेगा कोहरा