विश्व हिंदू सेना के संस्थापक अरुण सिंह के घर पर स्पीड पोस्ट के जरिए एक पत्र पहुंचा। उस पत्र में लिखा गया है कि अरुण पाठक तू इस्लाम के खिलाफ लगातार बोलता आया है और तूने भी हमारे रसूल के खिलाफ गुस्ताखी की है इसलिए अरुण पाठक तुझे और तेरे परिवार को भी इसकी सजा देनी पड़ेगी।
सुधीर मिश्रा
वाराणसी: राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की हुई निर्मम हत्या के बाद एक तरफ सभी राज्यों की पुलिस ऐसे मामलों को लेकर सक्रिय हो गई है। वहीं, दूसरी तरफ हिंदू संगठनों से जुड़े बड़े चेहरों को जान से मारने की धमकियां मिलने का सिलसिला भी तेज हो गया है। बीते दिनों हिंदू संगठन के बड़े चेहरे के रूप में देखे जाने वाले कमलेश तिवारी की पत्नी को धमकी भरा पत्र मिला था, जिसके बाद उसकी सुरक्षा बढ़ा दी गई। इस मामले को बीते 1 महीना भी नहीं हुआ कि विश्व हिंदू सेना के संस्थापक को वाराणसी में स्थित उनके अपने मकान पर एक धमकी भरा पत्र मिला। इस पत्र में हिंदू संगठन के संस्थापक अरुण पाठक को कन्हैयालाल और कमलेश तिवारी के जैसे ही हत्या करने की धमकी दी गई है। मामला को लेकर अरुण पाठक का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि जेहादियों ने मुझे जान से मारने की धमकी दी है, मैं बाला साहब का शिष्य हूं डरने वाला नहीं हूं।
स्पीड पोस्ट के जरिए आए धमकी भरे पत्र में लिखी है ये बातें
विश्व हिंदू सेना के संस्थापक अरुण सिंह के घर पर स्पीड पोस्ट के जरिए एक पत्र पहुंचा उस पत्र में लिखा गया है कि अरुण पाठक तू लगातार इस्लाम के खिलाफ लगातार बोलता आया है। तूने भी हमारे रसूल के खिलाफ गुस्ताखी की है इसलिए अरुण पाठक तुझे और तेरे परिवार को भी इसकी सजा देनी पड़ेगी। तुझे भी तेरे दोस्त कमलेश तिवारी और कन्हैया लाल के पास बहुत जल्द भेज दिया जाएगा। पत्र में आगे लिखा है कि जिनके कातिलों के ऊपर तूने इनाम भी रखा था। नुपूर शर्मा का साथ देने वालों को जो हश्न किया है तेरा भी यही हाल करेंगे। तेरे और तेरे जैसों के रहते हम लोगों का गजवा-ए-हिंद का सपना पूरा नहीं हो पाएगा इसलिए तेरे और तेरे परिवार का खात्मा जरूरी है। मैं रब से दुआ करता हूं कि तेरी गर्दन तक भी मेरा खंजर जरूर पहुंचेगा।
विश्व हिंदू सेना के संस्थापक ने 8 अगस्त को लेकर किया था ऐलान
यह धमकी भरा पत्र मिलने के बाद विश्व हिंदू सेना के संस्थापक ने एक वीडियो जारी करते हुए इसकी जानकारी दी है। विश्व हिंदू सेना के संस्थापक अरुण सिंह ने बताया कि भेलूपुर थाना अंतर्गत उनके मकान पर यह धमकी भरा खत पहुंचा है। आपको बता दें कि विश्व हिंदू सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह ऐलान किया था कि 8 अगस्त को सावन के अंतिम सोमवार को विश्व हिंदू सेना वाराणसी के अस्सी घाट से जल भर के बाबा विश्वनाथ को जल चढ़ाया जाएगा। साथ ही मां श्रृंगार गौरी का दर्शन पूजन अरुण पाठक के नेतृत्व में हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ किया जाएगा।